Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात : अमित शाह आज भी प्रचार में व्यस्त ही रहेंगे

गुजरात में अगले माह होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार के दिन संगठनात्मक प्रवास के पांचवें और अंतिम दिन आठ जिले-महानगरो में जाएगे और कार्यकर्ता के साथ संवाद कार्यक्रम करेगे । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश भावसार ने आज बताया की पांचवे और अंतिम दिन अमित शाह गुरुवार के दिन सुबह ९.३० बजे दक्षिण गुजरात के सुरत जिले और तापी जिले के शक्ति केन्द्रो के इन्चार्ज और भाजपा के कार्यकर्ता के साथ दो चरणो में बातचीत करेंगे और मार्गदर्शन देगे । अमित शाह प्रवास के अंतिम दिन दक्षिण गुजरात से सौराष्ट्र इलाके में जामनगर शहर, जामनगर जिले, देवभूमि द्धारका के कार्यकर्ताऔर शक्ति केन्द्रो के इन्चार्जो के साथ दोपहर २.३० बजे बातचीत करेंगे । जगदीश भावसार ने बताया कि दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात का प्रचार करेने के बाद अमित शाह मध्य गुजरात के बडौदा महानगर, बडौदा जिले और छोटा उदेपुर के शक्ति केन्द्रो के इन्चार्जो के साथ बातचीत करेंगे । अमित शाह २९ विधानसभा के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देगे । उल्लेखनीय है की मंगलवार को पार्टी के ६ दिवसीय गुजरात गौरव महा-संपर्क अभियान की शुरुआत हुई । इस अभियान के तहतद बीजेपी कार्यकर्ता विकास के संदेश के साथ मतदाताओं के घर पहुंच रहे हैं । घर-घर जाकर प्रचार करने के इस तरीके के माध्यम से पार्टी ने राज्य के ५० हजार मतदान केंद्रों के तहत मत डालने  वाले लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई हैं । हालांकि, सत्तारुढ़ पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है । अमित शाह ने मंगलवार के दिन सोला रोड इलाके में अंबाजी मंदिर में पुजा करने के बाद इस अभियान की शुरुआत नारनपुरा निर्वाचन क्षेत्र से की जहां से वह पूर्व में विधायक रह चुके है । गुजरात चुनाव में प्रचार अभियान के तहत उन्होंने करीब १० आवासीय सोसायटियों का दौरा किया । ढोल-नगाड़ों के बीच उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ निवासियों से बातचीत की, कुछ घरों में गए, लोगो का हाल-चाल पूछा और उनसे आगामी चुनाव में बीजेपी को वोट देने का निवेदन किया । लोगों को बीजेपी अध्यक्ष का स्वागत करते देखा गया । शाह १९९८ से विधायक थे लेकिन कुछ माह पहले राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था । शाह और पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक घर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखे गए एक पत्र की प्रति भी वितरित की ।

Related posts

મોદીએ ખેડૂતોને પ્રાધાન્ય આપ્યું છે : જે. પી. નડ્ડા

aapnugujarat

ડીસામાં મહિલાએ એક સાથે ત્રણ સંતાનોને જન્મ આપતા પરિવારમાં ખુશી

editor

મહેસાણા ખાતે કિડની ડાયાલીસીસ કેન્દ્ર સહિતની સેવાનું લોકાર્પણ કરતાં નાયબ મુખ્યમંત્રી નીતિન પટેલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1