Aapnu Gujarat
ગુજરાત

खाडिया जमालपुर और बहेरामपुरा में महासंपर्क : विजय रुपाणी का सभी जगह पर भव्य स्वागत

भाजपा का गुजरात गौरव महा संपर्क अभियान आज भी जारी रहा । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आज अहमदाबाद के खाडिया-जमालपुर, बहेरामपुरा में गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान के तहत प्रचार किया । जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलिपदासजी महाराज के आशिर्वाद भी लिए । जमालपुर में अल्पसख्यक समाज के लोगो ने भी रुपाणी का स्वागत किया । बहेरामपुरा में गरीब और अनुसुचित जाती के लोगो ने रुपाणी का स्वागत किया । भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारो के साथ गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान के दौरान रुपाणी ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए । मुख्यमंत्री रुपामी ने बताया की गुजरात की भाजपा सरकार और देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रजा के प्रती सेवा में लगी हुई है । सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ सरकार आगे बढ़ रही है । भाजपा सरकार को जन जन का समर्थन मिला हुआ है । खाड़िया-जमालपुर इलाके में शामिल सभी समाज के लोगो ने जो सन्मान दिया है उसका आज अहेसास हुआ है । शांत और सुरक्षित तथा प्रगतिशील गुजरात भाजपा का महामंत्र रहा है । महासंपर्क अभियान के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए । दुसरी और जीतुभाई वाघाणी भी भावनगर-अमरेली में जनजन का संपर्क करने में शामिल रहे । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतुभाई वाघाणी ने कहा की कांग्रेस की नकारात्मक सोच के कारण ही भाजपा की जीत होगी । भावनगर के अलग अलग इलाको में जाकर जीतुभाई वाघाणी ने लोगो से बातचीत की । जीतुभाई वाघाणी ने बताया की कांग्रेस के असत्य के खिलाफ बीजेपी के सत्य की जीत होगी । दुसरी और प्रदेश मीडिया सेल ने बताया है कि भाजपा युवा मोरचा द्वारा आज कार्यक्रम हुए । गुजरात युवा मोरचा के प्रदेश अध्येक्ष ऋत्विज पटेल ने कलोल में विद्यार्थीओं के साथ संपर्क कर विकास कार्यो में जानकारी दी । महासंपर्क अभियान १२ नवम्बर तक चलेगा । महा संपर्क अभियान के तहत बीजेपी लोगो के घर घर तक जाने की योजना बना चुकी है । भाजपा की और से सभी नेता इसमें शामिल हो रहे है । स्मृति इरानी भी कल अहमदाबाद पहुंच रही है ।

Related posts

શહેરો સર કરવા કોંગ્રેસ પાંચ મહાનગરના પ્રમુખ બદલશે

aapnugujarat

ઠંડીના લીધે શાળાના સમયમાં ફેરફાર કરવા આદેશ

aapnugujarat

વેપારી પાસે દસ લાખ ભરેલી બેગ લૂંટી ગઠિયા ફરાર થયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1