Aapnu Gujarat
ગુજરાત

उम्मीदवारों की ओनलाइन पसंदगी जन विकल्प करेगा

गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद अब शंकरसिंह वाघेला के नेतृत्व में जन विकल्प मोरचा ने नई शुरुआत करने का फेसला किया है । जन विकल्प मोरचा ने देश में पहली बार उम्मीदवारो की ओन लाइन पसंदगी करने की प्रक्रिया शुरु की है । डिजिटल और पेपरलेस प्रशासन का दावा करने वाली बीजेपी और कांग्रेस को जन विकल्प मोरचा ने सभी को हैरान कर दिया है । सोश्यल मिडीया के द्वारा लोक संवाद की तैयारियां की गई है । जन विकल्प मोरचा ने अपनी वेबसाइट पर उम्मीदवार बनने के लिए उम्मीदवारी फॉर्म जारी किया है । यह मोरचा ने ओल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रस पार्टी के टेक्टर चलाते किसान के चिन्ह पर चुनाव लडने का निर्णय लिया है । जन विकल्प मोरचा के प्रवक्ता पार्थेस पटेल ने आज यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि गुजरात में से कोई भी नागरिक जन विकल्प मोरचा के उम्मीदवार बनने के लिए ओनलाइन फोर्म भर सकते है । जिसमें अपने बारे में पर्सनल जानकारी ओनलाइ करनी होती है । यह फोर्म में जिलां और विधानसभा क्षेत्र की पसंदगी करने की सुविधा भी दी गई है । फॉर्म में आधार कार्ड नंबर भी लिखना होगा । जन विकल्प मोरचा की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है । जन विकल्प मोरचा ने वह काम किया है जो बीजेपी और कांग्रेस ने नहीं किया है । गुजरात में डिजिटल की बाते होते ही । पेपरलेस प्रशासन के दावे होते है । किन्तु वास्तव में काम नहीं हो रहा है ।

Related posts

યોગી આદિત્યનાથે સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટી નિહાળ્યું

aapnugujarat

ઉંચા ભાવ ના ટેડર પાસ કરવા છતાં રેતી ના બહાને અમરેલી ને બાન માં લેતા બાબુ ઓ ભ્રષ્ટાચાર ની બુ આવી રહ્યા હોવાનું જણાવતા નેતા વિપક્ષ સમીર કુરેશી

aapnugujarat

व्यापारियों-जमीन दलालों के वहां आईटी की छापेमारी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1