Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

रायबरेली हादसा : मरने वालांे की संख्या बढ़कर अब ३१ हुई

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एनटीपीसी के पॉवर प्लांट में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर ३१ हो गई है । गंभीर रूप से कई घायलों को गुरुवार सुबह तक लखनऊ भेजा जा रहा है । ब्लास्ट इतना जबर्दस्त था कि कुछ कर्मचारियों के चीथड़े उड़ गए । बताया जा रहा है कि बॉयलर जोरदार आवाज आई थी । इस बीच गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस उपाघ्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिल रहे है । मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए ३ सदस्यीय कमिटी गठित की गई है । रायबरेली ऊंचाहार एनटीपीसी में ५०० मेगावॉट की यूनिट नंबर ६ के बॉयलर का स्टीम पाईप फटने से बुधवार को हादसा हुआ था । अब तक ३१ लोगो की मौत हो चुकी । इस दर्दनाक हादसे में २०० से ज्यादा वर्कर्स घायल हुए है । बुधवार शाम लगभग ४ बजे हुए इस ब्लास्ट के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था । सीआईएसएफ ने पुरे परिसर को घेर लिया था । घायलों को इलाज के लिए रायबरेली, इलाहाबाद के साथ लखनऊ भेजा गया । बॉयलर में बन रही स्टीम का तापमान ५०० डिग्री के आस-पास तक चला जाता है । उसका वायुदाब भी इतना होता है कि उसके संपर्क में आने पर इंसानी शरीर के चीथड़े उड़ जाएं । एक घायल मजदुर ने बताया कि हादसे के वक्त करीब ३१ लोग बॉयलर के काफी करीब थे । बॉयरल फटते ही कई लोग वहीं राख के मलबे में दब गए । इनमें से कुछ के शरीर क्षत विक्षत हो गए । मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में गर्म राख के नाक और मुंह के रास्ते तेज रफ्तार से फेकड़ो तक पहुंच जाने से भी मौत हो सकती है । एक चश्मदीद ने हादसे की भयावहता को बयां करते हुए कहा कि ऐश पाइप से निकली राख से दस मीटर दुरी पर बॉयलर में मौजुद लोग मर मर कर गिर रहे थे । चारों और धुआ-धुआ था । हवा में सिर्फ और सिर्फ राख ही तैरती दिख रही थी । रायबरेली से लखनऊ लाए गए कमलेश व दिलीप को सिविल अस्पताल, अजीत को पीजीआई और जगलाल को ट्रॉमा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया । सिविल अस्पताल के एमएस डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि बुधवार देर रात तक चंदन कुमार, वीरेंद्र कुमार, शंभू यादव, अरविंद, अमित लाल, अजय महेता, नागेश और रामरतन सहित २९ घायल यहां भर्ती करवाए गए है । इनमें से ६ लोग १०० प्रतिशत झुलसे हुए हैं । दो मरीज ५ प्रतिशत तक झुलस गए हैं । एनटीपीसी के पांच एडिशनल जनरल मैनेजर मिश्रीलाल, संजीव शर्मा, धानु भुइया, प्रभास और सहदेव सिप्स बर्न स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती हैं । यह सभी ८० प्रतिशत तक जल गए है । अशफाक, संतोष साहू, छोटू चौधरी, शिवशंकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है ।

 

Related posts

પુલવામા હુમલા મામલામાં એનઆઈએ દ્વારા તપાસ થશે

aapnugujarat

રાફેલ મુદ્દો ગજવવા રાહુલે બનાવી છ સભ્યોની સમિતી

aapnugujarat

આસામમાં હિમંત બિસ્વાએ મુખ્યમંત્રી પદ સંભાળ્યું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1