Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आज अक्षरधाम मंदिर की रजत जयंती

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद प्रचार जारी है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार के दिन फिर एक बार गांधीनगर पहुंच रहे है । मोदी गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर की रजत जयंती की अवसर पर मंदिर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगे । बोचासणवासी श्री अक्षर पुरोषतम स्वामी नारायण संस्था के द्वारा मोदी की यात्रा के बारे में जानकारी दे दी गई है । मिली जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी गुरूवार के दिन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेगे । वहां से मोदी राजभवन जाएगे । मोदी अक्षरधाम मंदिर में स्वामी नारायण भगवान की पूजा करेगे । इसके अलावा लाइट एन्ड साउंड शो को भी देखेगे । मिली जानकारी के मुताबिक अक्षरधाम मंदिर के रजत जयंती अवसर पर कार्यक्रम के दोरान बड़ी संख्या में पाटीदार समुदाय के लोग भी एकत्रित होगे । उल्लेखनीय है कि गुजरात में पाटीदार समुदाय इन दिनो आरक्षण की मांग को लेकर नाराज दिख रहे है । समुदाय के कुछ नेता भाजपा के खिलाफ दिख रहे है जिसमें हार्दिक पटेल भी शामिल है ।
दुसरी और अक्षरधाम मंदिर के साथ और स्वामी नारायण के प्रति श्रद्धा रखने वाले पाटीदार समुदाय के लोगो की संख्या भी खुब बड़ी है । जिससे राजनिती में इस घटनाक्रम को लेकर भी चर्चा है । मोदी के अलावा रजत जयंती के कार्यक्रम मेें स्वामी नारायण संप्रदाय के सभी बडे़ संत भी उपस्थित रहेगे । पिछले कुछ दिनों से रजत जयंती को लेकर तैयारी चल रही थी । गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर की रजत जयंती को गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं महंत स्वामी की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया जाएगा । इसकी पूर्व तैयारियों के चलते मंदिर गुरूवार तक बंद रहेगा । मंदिर में चल रही पूर्व तैयारीयों के कारण पर्यटक एवं श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर को गत सोमवार से गुरुवार तक बंद करने का निर्णय किया गया । अक्षरधाम के योगेश बारोट एवं मित मोदी के अनुसार रजत जयंती पर गुरुवार शाम छह से रात नौ बजे त क चलने वाले भव्य कार्यक्रमो के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं महंत स्वामी महाराज उपस्थित रहेंगे । सुरक्षा एवं अन्य तैयारियों को ध्यान में रखकर मंदिर बंद रखा जा रहा है । शुक्रवार से यथावत मंदिर खुला रहेगा । २५ अक्टूबर के दिन गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखो की घोषणा की गई थी । चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा की १८२ सीटों पर चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी थी । गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे । पहले चरण का चुनाव ९ दिसंबर (८९ विधानसभा सीटों के लिए), जबकि दुसरे चरण का चुनाव १४ दिसंबर (९३ विधानसभा सीटों के लिए) को होगा । गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह वोटों की गिनती १८ दिसंबर को होगी । गुजरात चुनावों में इस बार ५०,१२८ पोलिंग बुथ बनाए गए है । गोवा के बाद हिमाचल और गुजरात ऐसे राज्य होंगे जहां चुनावों में शतप्रतिशत वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा ।

Related posts

જાતિવાદ ઝેર ફેલાવ્યા પછી ઉપવાસ કરવાનો શું અર્થ છે : પંડ્યા

aapnugujarat

કામદાર વિરુદ્ધ નામદારની ચૂંટણી હશે : કચ્છ લોકસભા બેઠકનાં ઉમેદવાર વિનોદ ચાવડાના નામાંકન વેળા વિજય રૂપાણી ઉપસ્થિત

aapnugujarat

अहमदाबाद मेट्रो : वासणा से चांदखेडा रूट पर मच्छरों के ब्रीडिंग मिले

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1