Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मोदी की एक सेल्फी से चीन के एक युवा को नोकरी : राहुल

गुजरात के चुनावी रण में तीखे वार-पलटवार का दौरा जारी है । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात के भरुच में रैली कर पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को फिर निशाने पर लिया । राहुल ने वर्ल्ड बैंक की रैकिंग में भारत की स्थिति में आए उछाल पर अगगद केंद्र सरकार पर हमला बोला । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी की एक सेल्फी से चीन के एक युवा को नौकरी मिल जाती है । राहुल ने मेक इन इंडिया पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इससे देश को युवाओं को ज्यादा रोजगार नहीं मिल पा रहा है । राहुल ने कहा, चीन से इतनी स्पर्धा होने के बावजुद अभी भी देश में मेड इन चाइना ही चल रहा है । अपने मोबाइल से मोदी जी जब सेल्फी लेने के लिए बटन दबाते है तो उससे चीन में एक युवा को रोजगार मिल जाता है । चीन में हर रोज ५० हजार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है और वही नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया में हर रोज भारत में ४५० युवाओं को रोजगार मिलता है । आज पुरे देश में सालभर में बीजेपी सरकार १ लाख युवाओं को रोजगार दे रही है । यही सच्चाई है । यही मोदी जी और बीजेपी का विकास मॉडल है । विश्व बैंक की सुगम कारोबार वाले देशों की लिस्ट में भारत के एक ही वर्ष में ३० स्थान की बढ़ोतरी पर भी राहुल ने कटाक्ष किया । राहुल ने कहा कि सुगम कारोबार की बात हो रही है, लेकिन वित्त मंत्री अरूण जेटली किसी छोटे कारोबारी के यहां जाकर उससे इज ओफ डूइंग बिजनस के बारे में क्यों नहीं पुछ रहे हैं । जीएसटी और नोटबंदी ने छोटे कारोबार को बर्बाद कर दिया है । भरुच और सूरत के अपने ३ दिवसीय दौरे की शुरुआत करते हुए राहुल ने मोदी सरकार पर उदयोगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा, समाज का हर वर्ग परेशान है । अब केवल उद्योगपति ही हैं जिन्हें कोई समस्या नहीं है । उन्हें सरकार का पूरा साथ मिला है । वे कुछ नहीं बोलते, कोई समस्या नही, कोई आंदोलन नहीं करते हैं । यह जनता नोटबंदी और जीसटी की मार से त्रस्त हैं । राहुल ने कहा, राज्य में पानी नहीं है, आदिवासियों का पानी उद्योगपतियों को दिया जा रहा है । टाटा नैनो के लिए मोदी जी ने ३३ करोड़ रुपया फ्री में ही बैंक लोन । इतने में गुजरात के हर किसान का कर्ज माफ किया जा सकता था । क्या नैनो गाड़ी कहीं दिख रही है, पैसा-पानी सह दिया । फिर भी गाड़ी कहीं नही दिख रही है । यही मोदी जी का गुजरात का मॉडल हैं । राहुल ने कहा, सरकार से जनता कुछ ही चीजें चाहते हैं । पैरंट्‌स बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, नौकरी चाहते है । राज्य में ९० फीसदी कोलेज उद्योगपतियों के हाथ में दे दिए गए है । शिक्षा के लिए लाखों का खर्चा आता है । गरीबों के हाथ से शिक्षा दुर होती जा रही है । लोगो में गुस्सें का यह भी बड़ा कारण है । सरकारी स्कूल-अस्पताल बंद कर दिए गए । सब प्राइवेट हाथो में दिए गए । इलाज हो या शिक्षा, पैसा न हो तो काम नहीं चलेगा । यही गुजरात मॉडल है ।

Related posts

कांग्रेस के विधायक सिर्फ खाने के समय एकत्र होते है : ७ अगस्त शाम को अहमदाबाद लौटेंगे

aapnugujarat

USમાં ઘૂસવાના પ્રયાસમાં કેનેડા બોર્ડર પર ભારતીય પરિવાર સહિત આઠ લોકોના મોતથી હડકંપ

aapnugujarat

બાળકોને કુપોષણમાંથી બહાર લાવવા ભાજપ કાર્યક્રમો કરે છે : C.R.PATIL

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1