Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद मेट्रो : वासणा से चांदखेडा रूट पर मच्छरों के ब्रीडिंग मिले

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मलेरिया विभाग ने मंगलवार को विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर मच्छरों के ब्रीडिंग को लेकर पूरे शहर में चेकिंग शुरू की गई और इस चेकिंग के दौरान अहमदाबाद मेट्रो के वासणा से चांदखेडा रूट में मच्छरों की ब्रीडिंग मिल गई है । जिसकी वजह से मलेरिया विभाग ने मेट्रो को ३ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है । मेट्रो की कन्स्ट्रक्शन साइटें के बेजमेन्ट में ज्यादा प्रमाण में पानी भरा हुआ देखने को मिला । इसके पहले भी एएमसी द्वारा दो बार नोटिस दी गई फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ । जिसकी वजह से इस बार के जांच अभियान में हैवी ब्रीडिंग मिलने पर एएमसी ने सख्त रवैया अपनाकर मेट्रो रेल प्रशासन पर तीन लाख रुपये का सबक समान जुर्माना लगाया गया । एएमसी की मच्छरों को लेकर शहरभर में चल रही ड्राइव को लेकर पानी भर जाता हो ऐसे स्थलों पर संबंधित तत्वों में दहशत फैल गई । एएमसी की यह ड्राइव के बीच शहर में मक्खीजनित महामारी भी गंभीर तरीके से बढ़ गई है । विशेष करके मलेरिया -डेंगू के ६०० से ज्यादा केस दर्ज किए गए है । बारिश के माहौल बाद शहर में मक्खीजनित महामारी फैलने पर एएमसी का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया । जिसमें पिछले १७ दिन में ही मक्खीजनित महामारी के ६०० से ज्यादा लोग शिकार बन गये है । जिसमें ७८ मरीज तो डेंगू के दर्ज किए गए हैं । जबकि साधारण मलेरिया के ४९५ और जहरीली मलेरिया के २५ केस दर्ज किए गए । चिकनगुनिया का भी एक केस दर्ज किया गया । इस तरह शहर में महामारी लोगों को शिकंजे में ले रही होने से सरकारी और एएमसी संचालित अस्पतालों में भी मरीजों और केस की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है ।

Related posts

અમદાવાદમાં પ્રેમના ચક્કરમાં મિત્રએ મિત્રની હત્યા કરી

aapnugujarat

વડોદરામાં ડ્રગ્સ કૌભાંડનો પર્દાફાશ : ત્રણની ધરપકડ

aapnugujarat

બીબીબીપી અમદાવાદના નોડલ ઓફિસર નરેન્દ્રસિંહ રાઠોડને ઉત્કૃષ્ઠ કામગીરી બદલ સન્માનિત કરાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1