Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात : महिला विधायको की संख्या १६ से अधिक नहीं

गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है । गुजरात विधानसभा चुनाव के इतिहास पर नजर की जाए तो गुजरात विधानसभा चुनाव में कभी भी महिला विधायकों की संख्या १६ से ज्यादा नहीं रही है । गुजरात विधानसभा सीटों में सिर्फ ९ फीसदी महिला दर्ज की गई है । महिला प्रतिनिधित्व के मामल में बिहार देश में सबसे उपर है । साल २०१२ के चुनाव की बात की जाए तो कुल ६१ महिला उम्मीदवार मेदान में उतरी थी । जिनमें से भाजपा की और से १९ महिलाओं को टिकट दिआ गया था । उनमे से १२ महिलाए जिती थी । इन महिलाओं की सफलता का प्रतिशत ६१.१६ रहा था । इसी तरह कांग्रेस की और पिछले विधानसभा चुनाव में १२ महिलाओं को टिकट दिया गया था । जिनमें से चार महिलाए जिती थी । कांग्रेस की महिला उम्मीदवारो की सफलता का प्रतिशत ३३.३३ फीसदी रहा था । गुजरात विधानसभा में महिला विधायकों की बात की जाए तो साल १९६० में महिला विधायकों की संख्या सिर्फ १२ थी । २०१२ में महिलाओं की संख्या १६ दर्ज की गई थी । पिछले १० सालों में गुजरात केबिनट में एक मात्र महिला केबिनेट मंत्री के रुप में आनंदी बहन पटेल रही है । गुजरात पटेल समुदाय का प्रभाव हमेशा से रहा है । पटेल समुदाय के लोगो की भूमिक भी निर्णायक रही है । नरेंद्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने तब आनंदी बहन पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में जिम्मेदारी दी गई थी । माया बहन कोडनानी महिला और बाल विकास मंत्रालय की जेमेदारी संभाल चुकी है । गुजरात विधानसभा की सीटों में ९ फीसदी महिलाए रही है । एक और लोकसभा और राज्य विधानसभा में ३३ फीसदी आरक्षण की बात की जा रही है । किन्तु महिलाओं की संख्या कम रही है । गुजरात विधानसभा मंे २०१२, २००७ और १९८५ में सिर्फ तीन बार १६ महिलाए विधायक के रुप में रही है । दुसरी और गुजरात विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका की बात की जाए तो महिला मतदाताओं की भूमिका बड़ी और अहम रही है । साल २०१२ के चुनाव में गुजरात में महिलाओं की मतदान की फीसदी ६९.५ रही थी । जबकि पुरुष मतदाताओं में से ७२.९४ फीसदी पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था । इस साल उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में विधानसभा चुनाव हो चुके है ।

Related posts

જળસંચય અભિયાનને લોકો દ્વારા સારો પ્રતિસાદ : રામણદા ગામે તળાવ ઉંડા કરવાનો પ્રારંભ

aapnugujarat

સોમનાથ ખાતે માસિક શિવરાત્રીના રાત્રીના મહાઆરતી કરી ભક્તો શિવક્રુપા પ્રાપ્ત કરી ધન્ય બન્યા

aapnugujarat

કારમાં તમામે સીટ બેલ્ટ નહીં પહેર્યો હોય તો પોલીસ રોકશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1