Aapnu Gujarat
ગુજરાત

प्लेन में बम : यात्री ने प्यार के चक्कर में रखा था लेटर

मुंबई से दिल्ली जा रहे प्लेन में धमकी भरा खत प्लांट करने वाले मुंबई के रहने वाले बिरजू किशोर सल्ला को अपनी यह शरारात बहुत महंगी पड़ने वाली है । हर हफ्ते फ्लाइट लेने वाले मुंबई के एक मशहुर जूलर का बेटा बिरजू को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाला गया है, जिससे उसे अब ट्रेन से यात्रा करनी होगी । बिरजू के इस शरारत खत ने सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के भी होश उड़ा दिए थे । प्लेन को आनन-फानन में अहमदाबाद लैंड करवाना पड़ा था । आखिर इस यात्री ने ऐसा क्यों किया, पुछताछ में कई दिलचस्प बातें सामने आ रहे है । जांच में खुलासा हुआ कि बिजनस क्लास में सफर कर रहे एक यात्री बिरजू ने ही लेटर को रखा था । यात्री ने आरोप कबुलते हुए अपनी इस हरकत के पीछे फ्लाइट की ही एक क्रू मेंबर से प्रेम और जेट एयरवेज से पुरानी खुन्नस निकालने का मकसद बताया है । एनआईए जल्द ही मामले की जांच अपने हाथ में लेने वाली है । बिरजू ने जिस कंप्यूटर का इस्तेमाल इस लेटर को लिखने और उसका ओनलाइन सोफ्टवेयर के जरिए उर्दु में अनुवाद किया है, उसे जब्त करने के लिए एक दल मुंबई रवाना हो चुका है । बिजनस क्लास में अकेले सफर कर रहे बिरजू की गतिविधि को एक एयरहोस्टेस ने नोटिस किया । धमकी भरा पत्र मिलने के कुछ देर पहले बिरजू बिजनस क्लास के टोइलट में गया था । बाद में सीसीटीवी की मदद से इसकी पुष्टि भी हुई । अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि बिरजू ने लिखित में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है । बता दें कि बोइंग ७३७-९०० फ्लाइट ने सोमवार को तड़के ३ बजे ११५ यात्रियों के साथ मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी, जिसके बाद फ्लाइट के क्रु मेंबर को एक लेटर मिला, जिसमें लिखा हुआ था कि विमान को सीधा पीओके में ले जाया जाए ।

Related posts

स्टेन्डिंग कमिटी के सदस्य द्वारा भगवा रंग के डस्टबिन बांटे गये

aapnugujarat

ઉત્તર ગુજરાત-સૌરાષ્ટ્ર અને કચ્છમાં થયેલ કમોસમી વર્ષા

aapnugujarat

ધારાસભ્યોના પગાર વધારા સામે નવો મોરચો ખુલ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1