Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राजकोट रेल मंडल की ट्रेनो के समय में बदलाव : ११ ट्रेनो की समय में आंशिक बदलाव होगा

ट्रेनो के समय में एक नवम्बर से बदलाव होने की संभावना है । इस बारे में जानकारी दी जा चुकी है । मिली जानकारी मुताबिक ११ ट्रेनो के समय में ५ से १ घंटा १५ मिनट का बदलाव होगा । यात्रियों को इस बारे में जानकारी दी जा रही है । ट्रेन संख्या १८४०२ ओखा-पुरी एक्सप्रेस राजकोट स्टेशन पर अपराह्मन १२.३० बजे रवाना होती है, जो एक घंटा विलम्ब से अपराह्न १.३० बजे पहुंचेगी । ट्रेन संख्या १८४०१ पुरी-ओखा एक्सप्रेस राजकोट स्टेशन सुबह ८.२० बजे पहुचती है, जो २० मिनट पहले सुबह आठ बजे पहुंचेगी । ट्रेन संख्या १६७३४ ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस राजकोट स्टेशन पर सुबह ११.४९ बजे रवाना होती है, जो ४१ बजे विलंब से अपराह्न १२.३० बजे रवाना होगी । ट्रेन संख्या २२९४६ ओखा-मुंबई सेन्ट्रल सौराष्ट्र मेल राजकोट से शाम ६.२० बजे रवाना होती है जो पांच मिनट पहले अर्थात्‌ शाम ६.१५ बजे रवाना होगी । ट्रेन संख्या २२९४५ मुंबई सेन्ट्रल ओखा सौराष्ट्र मेल राजकोट स्टेशन सुबह १०.०५ पहुंचती है, जो पांच मिनट विलम्ब से सुबह १०.१० बजे पहुंचेगी । ट्रेन संख्या ५९५०७ राजकोट-सोमनाथ लोकल राजकोट स्टेशन सुबह ५.३० बजे रवाना होती है, जो २० मिनट पहले ५.१० बजे रवाना होगी । वही ट्रेन संख्या २२९३७ राजकोट रीवा एक्सप्रेस राजकोट स्टेशन पर दोपहर १२.१५ बजे रवाना होती है, जो एक घंटा १५ मिनट विलंब से दोपहर १.३० बजे रवाना होगी । ट्रेन संख्या १९५६५ ओखा-देहरादुन उत्तरांचल एक्सप्रेस राजकोट स्टेशन दोपहर १२.३० बजे रवाना होती है, जो एक घंटा विलम्ब से दोपहर १.३० बजे रवाना होगी । ट्रेन संख्या १२९४९ पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस राजकोट स्टेशन से दोपहर ११.४९ बजे के बजाय ५५ मिनट विलम्ब से दोपहर बाद १२.४४ बजे रवाना होगी ।

 

Related posts

अहमदाबाद में तापमान फिर ४० डिग्री के समीप

aapnugujarat

अहमदाबाद में ही ३० हजार पेड़ों की कटाई

aapnugujarat

સ્કૂલની બાજુમાં બનતાં ટાવરનું કામ રોકાવવા સરખેજનાં કોર્પોરેટર અરવિંદ પરમારની તંત્રને ભલામણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1