Aapnu Gujarat
ગુજરાત

निर्वाचल आयोग ने आश्वासन दिया : सुची में नाम शामिल करने के फार्म १७ तक स्वीकार

मतदाता सुची में नए नाम शामिल करने के नए फार्म १७ नवम्बर तक स्वीकार किए जाएगे । जिन मतदाता के नाम सुची में शामिल नई है वे टोल फ्री नंबर ०७९-२७५६०५११ संपर्क करके जरुरी जानकारी हाशिल कर सकते है । निर्वाचन आयोग ने मतदाता सुची में नाम शामिल करने के लिए १७ नवम्बर तक नए काम स्वीकार करने का आश्वासन दिया है । जिला निर्वाचन अधिकारी अवंतिका सिंह ने कहा कि यूं तो बूथ लेवल अधिकारीयों ने नौ अक्टूबर से २५ अक्टूबर के दौरान घर-घर जाकर मतदाता सुची में पंजीकृत मतदाताओं की जानकारी जुटाई थी ।
इस दौरान कोई ऐसी शिकायत नहीं मिली, जिसका नाम सुची में नही हो । इसके बावजुद कोई ऐसा मतदाता हो, जिसका नाम सुची में शामिल नहीं हो, तो वे टोल फ्री नंबर ०७९-२७५६०५११ पर सम्पर्क करके जरुरी जानकारी हासिल कर सकते है । मतदाता सुची में नाम शामिल करने के लिए फार्म भी १७ नम्बर तक स्वीकार करने की व्यवस्था की गई है ।

Related posts

અમદાવાદ એરપોર્ટ પર યુરોપિયન બેગેજ ડાયવર્ટ સિસ્ટમ લગાવાઈ

aapnugujarat

શાળા પ્રવેશોત્સવના બીજે દિવસે પણ ૧૫ રૂટ્સમાં ગામડાઓ ખૂંદતા રાજ્યમંત્રીશ્રી તડવી સહિત સાંસદશ્રી, ધારાસભ્યશ્રી, જિલ્લા પંચાયત પ્રમુખશ્રી સહિત વરિષ્ઠ અધિકારીશ્રીઓ/પદાધિકારીશ્રીઓ

aapnugujarat

શિક્ષણ, પર્યાવરણ અને સામાજિક સમસ્યા જેવા વિષયો પર વિદ્યાર્થીઓ અને જાપાનના ફર્સ્ટ લેડી શ્રીમતી આબે વચ્ચે ચર્ચા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1