Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

दुनिया के ७५ फीसदी नए अरबरपति भारत-चीन से

अरबपतियों की संख्या के मामले में एशिया पहली बार अमेरिका से आगे निकल गया है । इस वक्त एशिया में अरबपतियों की संख्या अमेरिका के मुकाबले ज्यादा हो गई है । हांलाकि अमेरिका अरबपतियों की संपत्ति के मामले में अब भी सबसे आगे है । एशिया की बात करें तो चीन में हर तीसरे सप्ताह एक व्यक्ति अरबपति बनता है । अगर इसी स्पीड से एशिया में अरबपतियों की संख्या बढ़ती रही तो अगले ४ साल में अरबपतियों की संपत्ति के मामले में यह अमेरिका से आगे निकल जाएगा । एक्सपट्‌र्स की मानें तो अरबपतियों की तादाद बढ़ने से कला और खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है । युबीएस और प्राइस वाटर हाउस कूपर्स के द्वारा किए गए डेटा ऐनालिसिस से यह जानकारी निकलकर सामने आई है । इस डेटा के अनुसार दुनिया के नए एरबपतियों में से ७५ फीसदी लोग भारत और चीन से है । इस समय एशिया में कुल ६१७ अरबपति हैं, जिनमें से ११७ नए है । इस समय अमेरिकी अरबपतियों के पास १७८९ खरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है । एशियाई अरबपतियों के पास इस वक्त १२७७ खरब की संपत्ति है । २०१५ के मुकाबले २०१६ में अमेरिकी अरबपतियों की संपत्ति में १० फीसदी की बढोतरी हुई है, वहीं एशियाई अरबपतियों की संपत्ति में ३२ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है । बता दें कि भारत और चीन की अर्थव्यवस्था इस वक्त दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है ।

Related posts

આઈટી દ્વારા નોટબંધી પહેલા જંગી કેશ ડિપોઝિટ સંદર્ભમાં તપાસ

aapnugujarat

પ્રોક્ટર એન્ડ ગેમ્બલ સાણંદમાં પ્લાન્ટ સ્થાપશે

editor

ફ્રાન્સને પછાડી ભારત દુનિયાની છઠ્ઠા નંબરની મોટી અર્થવ્યવસ્થા બની

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1