Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आतंकी सलाहुद्दीन के बेटे के घर पर छापेमारी से सनसनी

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी सैयद सलाउद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ के घऱ पर गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की है । एनआईए ने यह छापा उसके बडगाम जिले में स्थित सोइबाघ गांव स्थित घर पर मारा है । शाहिद को दो दिन पहले २०११ हवाला फंडिंग केस में अरेस्ट किया गया है । शाहिद यूसुफ जम्मू कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में जूनियर इंजिनियर है । युसूफ को एजाज द्वारा वेस्टर्न यूनियन के जरिए भेजी गई रकम स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था । एनआईए के पास इस बात के सबूत है कि सऊदी अरब और भारत से पैसे भेजे गए हैं । सूत्रों का कहना है कि भेजे गए पैसे का इस्तेमाल जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में किया गया था । एऩआईए के पास युसूफ और एजाज के बीच बातचीत के सबूत भी हैं । एऩआईए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, हमारे पास रकम ट्रांसफर किए जाने के सभी दस्तावेज और कॉल रिकार्ड हैं । इन पुख्ता सबूतों के आधार पर ही हमने युसूफ को गिरप्तार करने का फैसला लिया था । माना जा रहा है कि छापेमारी से कुछ और महत्वपूर्ण सुराग और दस्तावेज एनआईए के हाथ लग सकते हैं । बता दें कि पिछले कुछ महीनों से सुरक्षा एजेंसिंयों ने आतंकियो के रिश्तेदारों और हवाला के जरिए उन्हें पैसे पहुंचाने वाले के खिलाफ अपनी सख्ती बढा दी है । सलाउद्दीन ने दो शादी की है और शाहित युसूफ उसकी पहली पत्नी का बेटा है । हिजबुल चीफ अपनी दूसरी पत्नी के साथ पाकिस्तान में रहता है । इसी साल यूनाइटेड नेशंस ने सलाउद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित किया है ।

Related posts

સેંસેક્સમાં ૫૧ પોઈન્ટનો ઉછાળો

aapnugujarat

J&K में लोगों द्वारा चुनाव बहिष्कार के फैसले का उमर अब्दुल्ला ने किया विरोध

aapnugujarat

पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन के खिलाफ भारत में उबाल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1