Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन के खिलाफ भारत में उबाल

पाकिस्तान में सिख लड़की को अगवा कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के खिलाफ भारत में जबर्दस्त गुस्सा देखा जा रहा है । आज भी भारी संख्या में लोग नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं । प्रदर्शनकारियों में देश के सभी वगोर्ं के लोग शामिल हैं । ये सभी अपहृत सिख लड़की को उसके माता-पिता को सौंपने और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं । प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस मामले में कड़े ऐक्शन की मांग कर रहे हैं । प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है । हालांकि, प्रदर्शनाकिरयों ने बैरिकेड तोड़ दिया और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के पुतले जलाए । गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लड़की के परिजनों ने एक विडियो में आरोप लगाया कि एक ग्रंथी की किशोर बेटी का अपहरण कर बंदूक के बल पर धमार्ंतरण कराकर एक मुस्लिम व्यक्ति से उसका निकाह कराया गया । उनके मुताबिक लड़की की उम्र १८ वर्ष है । सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जन्मस्थल ननकाना साहिब में सिख समुदाय के लोगों ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । भारत सरकार ने भी इसकी कड़ी निंदा की । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्‌वीट कर कहा, सिविल सोसायटी और भारत के लोग पाकिस्तान में दो सिख लड़कियों के अपहरण, जबरन धमार्ंतरण और निकाह की हाल की निंदनीय घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं । हमनें पाकिस्तान को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है और तत्काल उपचारात्मक कार्रवाई करने को कहा है ।

Related posts

सर्वोच्च न्यायालय सहित सभी न्यायलयों में हिंदी अन्य भाषाओं के प्रयोग पर अनुमति मिले : राम विलास पासवान

aapnugujarat

કેન્સર જેવી ગંભીર બિમારીઓની સારવાર થશે સસ્તી, સરકારે તૈયાર કર્યો પ્લાન

aapnugujarat

Lightning struck at shelter house in Allahabad, 35 cows died

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1