Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शंकरसिंह वाघेला के नेतृत्ववाले जनविकल्प का ऑल इंडिया हिन्दूस्तान कांग्रेस में गठबंधन

शंकरसिंह वाघेला के नेतृत्ववाले जनविकल्प मोर्चा का ऑल इंडिया हिन्दूस्तान कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन किया गया है । आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में जन विकल्प मोर्चा ट्रेक्टर चलाते किसान के चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे । भाजपा और कांग्रेस के खरीद बिक्री संघ के नाटक से जनता परेशान हो गई है और अब उनके सामने सभी समस्याएं और प्रश्नों के निराकरण के लिए जनविकल्प मोर्चा का तीसरा विकल्प उपलब्ध है । गुजरात की जनता ने मेरिट के स्तर पर अच्छे उम्मीदवारों को पसंद करके चुन लेना चाहिए यह जनविकल्प मोर्चा के संयोजक शंकरसिंह वाघेला ने यहां बताया था । ऑल इंडिया हिन्दूस्तान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुद्धप्रकाश शर्मा ने आज जनविकल्प मोर्चा को खुला समर्थन का ऐलान किया था और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का उपरोक्त चिह्न उपयोग करने के लिए बापू को सौंपा गया था । इस अवसर पर शंकरसिंह वाघेला ने बताया है कि, चुनाव के समय सभी उम्मीदवार जनता को इस तरह से धोखा देते है, उनके सभी दुःखों की दवा वह है लेकिन चुनाव में जीतने के बाद जनता को भुल जाते है । ऐसे जनता को धोखा देते असामाजिक तत्व विधायकों से जनता को सावधान रहने की जरूरत है । हमारी पार्टी जनविकल्प मोर्चा अदाणी या अंबानी के लिए नहीं लड़ेगा लेकिन गरीबों के प्रश्नों के लिए चुनाव लड़ेगा । उन्होंने बताया है कि, यदि उनकी सरकार आयेगी तो सरकार विधवा, असहाय बुजुर्ग के लिए मासिक पांच हजार रुपये का पेन्शन देगी, सरपंचों के लिए पांच हजार रुपये देगी, पंचायत अधिकारों की रक्षा करेगी, सरकार की जितनी भी परीक्षा है, इसमें अलग-अलग फीस नहीं होगी लेकिन एक ही फीस १०० रुपया टोकन के रूप में होगा ।

Related posts

AIR VICE MARSHAL OP TIWARI VSM COMMODORE COMMANDANT 25 SQUADRON VISITS AIR FORCE STATION

aapnugujarat

આવતીકાલે જાહેર રસ્તા પર ગ્રાહક જાગૃત્તિ મહાયજ્ઞનું આયોજન

aapnugujarat

પાવીજેતપુર ગ્રામ પંચાયત વતી કબ્રસ્તાનમાં પેવરબ્લોકની કામગીરીની શરૂઆત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1