Aapnu Gujarat
ગુજરાત

हार्दिक के राहुल साथ मुलाकात को लेकर सस्पेन्स और गहरा

पास के कन्वीनर हार्दिक पटेल और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच होटल ताज में मुलाकात हुई है कि नहीं इस मुद्दे पर छाया हुआ सस्पेन्स और गहरा हुआ है । क्योंकि, होटल में प्रवेश करने पर और पीछे गेट से बाहर निकलते हुए हार्दिक के सीसीटीवी फूटेज बाद होटल ताज के कई और सीसीटीवी फूटेज लीक हुए है, जिसमें हार्दिक पटेल राहुल गांधी के रुम तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे थे, जिसे लेकर समग्र मामले में चर्चा हो रही है । हालांकि हार्दिक पटेल ने स्पष्टता की थी कि, वह राहुल गांधी को नहीं लेकिन अशोक गेहलोत मिले थे । दूसरी तरफ, सीसीटीवी फूटेज लीक होने के बारे में हार्दिक पटेल ने स्थानीय पीआई और होटल ताज के संचालकों के विरूद्ध शिकायत की चेतावनी दी है । उल्लेखनीय है कि, दो दिन पहले यानी कि २३ अक्टूबर को ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल होने की वजह से कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी अहमदाबाद आये थे । राहुल गांधी होटल ताज में ठहरे थे और उस दिन में संयोगवश हार्दिक पटेल भी होटल ताज में ठहरे थे । इनके होटल में प्रवेश करने के और पीछे गेट से बाहर निकलते हुए फूटेज लीक होने पर मामला आगे बढ़ गया था इस बारे में हार्दिक ने स्पष्ट किया है कि, वह राहुल गांधी को नहीं मिले है । हालांकि दूसरे दिन होटल ताज के कई और सीसीटीवी फूटेज लीक हो गये थे, जिसमें हार्दिक पटेल राहुल गांधी के रूम की तरफ जाते हुए देखने को मिले थे और कई निजी चेनलों ने भी दोनों के बीच मुलाकात हुई होने की संभावना को लेकर रिपोर्ट जारी किया गया था । जिसकी वजह से हार्दिक पटेल और राहुल गांधी के बीच की मुलाकात के बारे में सस्पेन्स और गहरा हो गया था । हालांकि हार्दिक पटेल अपनी बात दृढ़ रहे थे उनकी राहुल गांधी के साथ कोई मुलाकात नहीं हुई है, यह कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत को मिले थे ।

Related posts

પાવીજેતપુર પોલીસે પાલીયા ગામના કોતર પાસેથી ત્રણ મોટર સાયકલ સહિત ૨,૫૧,૪૭૦ /- નો મુદ્દામાલ જપ્ત કર્યો. અંધારાનો લાભ લઈ આરોપીઓ ભાગવામાં સફડ..

editor

હવે મધુ શ્રીવાસ્તવની મીડિયા કર્મીઓને પણ ચેતવણી આપી

aapnugujarat

गुजरात में 80 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1