Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कॉर्पोरेशन के कॉर्पोरेटर उम्मीदवार बनने के इच्छुक

राज्य विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान की तारीख की घोषणा हो गई है इस परिस्थिति में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वर्तमान कॉर्पोरेटरों में से आधे दर्जन से भी ज्यादा कॉर्पोरेटर और एक समय में इस शहर में मेयरपद संभाल चुके ऐसे पूर्व मेयर भी अपने-अपने गोडफाधर के शरण में गये है यदि उनको चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाए तो वह इस वर्ष के दिसम्बर महीने में दो चरण में आयोजित विधानसभा के चुनाव मैदान में उतरने के लिए उत्सुक बने हुए हैं । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, राज्य विधानसभा के सामान्य चुनाव के लिए ९ तथा १४ दिसम्बर यह दो चरण में मतदान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी जबकि १८ दिसम्बर को मतगिनती शुरू की जायेगी । इस जंग में उतरने के लिए दो मुख्य राजनीतिक पार्टी भाजपा और कांग्रेस के अहमदाबाद शहर के विभिन्न वोर्ड में से चुनकर आये वर्तमान कॉर्पोरेटरों के साथ कई पूर्व मेयर भी उम्मीदवारी करने के लिए टिकट लेने के लिए अभी से अपने-अपने गोडफाधर के शरण में गये है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वर्तमान मेयर गौतम शाह उनके मत क्षेत्र नारणपुरा सीट के लिए अन्य दावेदारों के साथ टिकट लेने की हौड़ में है । इसके अलावा अहमदाबाद शहर की पूर्व मेयर मीनाक्षी पटेल अहमदाबाद शहर की वेजलपुर सीट के लिए टिकट मांगनेवाले अन्य दावेदारों के साथटिकट लेने के जंग में है । अहमदाबाद शहर के अन्य एक पूर्व मेयर अमित पोपटलाल शाह जिनको वर्ष २०१२ में पार्टी द्वारा वेजलपुर सीट के लिए टिकट दिया गया था उस समय में अंतिम समय में किशोर चौहाण को पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने पर उनका नाम कट गया था । लेकिन इस बार अमित शाह टिकट लेने की दावेदारी कर रहे है । अहमदाबाद के अन्य एक पूर्व मेयर कानाजी ठाकोर जिनको पार्टी द्वारा संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह भी निजी रूप से विधानसभा की टिकट लेने की हौड़ में होने का सूत्रों की तरफ से जानकारी मिली है ।

Related posts

પાવીજેતપુર નગરમાં રોગ પ્રતિકારક શક્તિ વધારનાર હોમિયોપથી દવા ૧૧,૦૦૦થી વધુ લોકોને અપાઇ

editor

દ્વારકામાં પબુભા, કુતિયાણા બેઠક પર કાંધલ જાડેજા અને વાંસદામાં અનંત પટેલની જીત

aapnugujarat

ભાવનગર જિલ્લામાં સારો વરસાદ થતાં ખેડૂતોએ વાવણી શરૂ કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1