Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

रेलवे अब एक नई मोबाइल वेबसाइट एप लॉन्च करने की तैयारी

रेलवे जल्द ही एक नई वेबसाइट और ऐंड्रॉयड आधारित आईआरसीटीसी मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है । इससे तेज और आसानी से टिकट बुकिंग हो सकेगी । नई वेबसाइट में आसान लॉग-इन और नैविगेशन सुविधा होगी । टिकट बुकिंग के समय टाइम आउट होने जैसी समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा । नई वेबसाइट और ऐप के जरिए रेलवे का ज्यादा से ज्यादा बिजनेस आकर्षित करने का प्लान है । रियल टाइम बेसिस पर यात्रियों को ट्रेन के पहुंचने और छूटने के समय का अलर्ट भेजा जाएगा । जिससे यात्री समय से स्टेशन पहुंच सके । नए फीचर्स के तहत पैसेंजर्स को कनफर्म टिकट उपलब्ध होने की तारीख बताई जाएगी ताकि वे आसानी से अपनी यात्रा प्लान कर सकें ।इसके अलावा तत्काल जैसी सेवाओं के गलत इस्तेमाल को भी कम करने की कोशिश की जाएगी । यात्रा के दौरान किसी भी तरह की देरी होने पर भी पैसेंजर्स को मोबाइल फोन पर टेक्स्ट अलर्ट भेजा जाएगा । उन्हें देरी की वजह, ट्रेन के अगले स्टेशन और अपने गंतव्य तक पहुंचने का समय भी बताया जाएगा । इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (आईएसआरओ) की मदद से शामिल किया जाएगा ताकि यात्रियों को सैटेलाइट के इस्तेमाल से ट्रेन की वास्तविक लोकेशन बताई जा सके । रेलवे अधिकारी के मुताबिक, इसकी मदद से रियल टाइम पर किसी भी ट्रेन का लोकेशन ट्रैक किया जा सकेगा । मौजूदा समय में लोकल स्टेशन अधिकारी ही ट्रेन के आने-जाने का समय बताते हैं । अधिकारी ने यह भी माना कि आईआरसीटीसी के अलावा दूसरी ट्रैवल वेबसाइट्‌स काफी आसान और तेज हैं ।

Related posts

अगर LJP सत्ता में आई तो नीतीश कुमार होंगे सलाखों के पीछे : चिराग पासवान

editor

૨૦૧૪ની સરખામણીએ ૨૦૧૯માં ભાજપની મત હિસ્સેદારીમાં વધારો નોંધાયો

aapnugujarat

प्रधानमंत्री मोदी ने राममंदिर की आधारशिला रखी, पूजा सम्पन्न हुई

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1