Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

जापान में शिंजो आबे की शानदार जीत : मोदी ने बधाई

जापान के मध्यावधि चुनाव में प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शानदार जीत दर्ज की है । इससे प्रधानमंत्री शिंजा आबे को विश्व की तीसरी बडी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और उत्तर कोरिया पर उनके पहले से कड़े रुख को मजबुत करने में मदद मिल सकती है । निजी प्रसारक टीबीएएस के अनुमान के अनुसार आबे के कंजरवेटिव गठबंधन को संसद की ४६५ सीटों में से ३११ सींटे मिल रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे को उनके फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि वह दोनो देशो के बीच संबंधो को और अधिक मजबुत बनाने को लेकर बहुत उत्सुक है । आबे को रविवार को संपन्न मध्यावधि चुनाव में अभूतपूर्व जीत हासिल हुई है । आबे के, एलडीएफ नेतृत्व वाले गठबंधन को संसद के निचले सदन में दो तिहाई बहुमत मिल गया है । मोदी ने ट्‌वीट किया, मेरे प्रिय मित्र आबे शिंजो को चुनाव में अभूतपूर्व जीत के लिए हार्दिक बधाई । मैं उनके साथ मिलकर भारत-जापान संबंधो को और मजबुत बनाने को उत्सुक हूं । मोदी और आबे के बीच संबंध बहुत अच्छे है और पिछले तीन वर्षो मे ंदोनो नेताओं की कई बार भेंट हुई है । गुजरात में हाल ही में आयोजित एक वार्षिक सम्मेलन में आबे ने मोदी के साथ भाग लिया था । जापान में दो तिहाई का मतलब ३१० सीटों जीतने से है । चुनाव में इस जीत से उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे से निपटने के आबे के संकल्प को ताकत मिल सकती है । जापान अमेरिका का प्रमुख क्षेत्रीय सहयोगी और एशिया की प्रभावसाली अर्थव्यवस्था है । इससे पहले जापान में सुबह ७ बजे मतदान केंद्र खुले और लोग तेज हवाओं और मुसलाधार बारिश से जुझते हुए मतदान केंद्र में पहुंचे ।

Related posts

પાકિસ્તાન સાથેના સંબંધોમાં ધોવાણ થયું છે : અમેરિકા

aapnugujarat

‘हमारे पास नहीं है दाऊद’ : पाक.

aapnugujarat

सूडान में सेना के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग, 7 की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1