Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

मदरसे के बच्चों को बिजनेस का पाठ पढ़ाएंगी ट्रंप की बेटी

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के दुनियाभर के १००० व्यवसायियों से तीन दिन के ग्लोबल आंत्रप्रेन्योर समिट से एक महीने पहले मदरसों के १८ छात्रो को एक दिन की व्यवसाय के ऊपर एक वर्कशोप में भाग लेने का मौका मिलेगा । इस दौरान इवांका मदरसे के बच्चो को बिजनेस का गुर सिखाएंगी । हैदराबाद में अमेरिका का वाणिज्य दुतावास मौलाना आजाद नैशनल उर्दु युनिवर्सिटी और दि इंडस आंत्रप्रेन्योर मिलकर एजुकेशन टु आंत्रप्रेन्योरशिप पर एक वर्कशोप करा रहे हैं । ऐसा पहली बार होगा जब मदरसे के छात्र व्यापार पर एक वर्कशोप में हिस्सा लेंगे । युनिवर्सिटी के चांसलर जफर सरेशवाला ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि हैदराबाद में यह समिट हो रही है तब वह अमेरिकी और नीति आयोग के लोगो से वर्कशोप के सिलसिले में मिले । इसमें भाग लेने वाले ३०० प्रतिभागियों में से मदरसों के १८ छात्रो को बिजनेस लीडर्स से मिलने का मौका मिलेगा । इनमें से पांच सबसे अच्छे प्रतिभागियों को विश्व स्तर की कंपनियों का साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा । सरेशवाला ने कहा कि यह कहना गलत है कि आंत्रप्रेन्योर पैदा होते है । उन्होंने कहा कि मदरसे के छात्रो को यदि सही जानकारी दी जाए तो वह भी अच्छे आइडिया को व्यापार में तब्दील कर सकते है ।

Related posts

Collision between 2 trains in Pakistan, 14 died, 79 injured

aapnugujarat

Pfizer-BioNTech Covid-19 vaccine gets approval in UK

editor

તાલિબાનની વિરુદ્ધ રસ્તા પર ઉતરી અફઘાન મહિલાઓ, માંગ્યો કામનો અધિકાર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1