Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जम्मु-कश्मीर में बातचीत शुरु करेगी सरकार : राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मु-कश्मीर में बातचीत करने का फैसला लिया है । उन्होंने बताया कि पूर्व आईबी प्रमुख दिनेश्वेर शर्मा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होंगे । शर्मा को कैबिनेट सचिव का दर्जा दिया जाएगा । दिनेश्वर शर्मा जम्मु-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों के चयनित प्रतिनिधियों, अलग-अलग संस्थाओं और लोगो से बात करेंगे जिसके बाद वह केंद्र सरकार को रिपोर्ट सोंपेंगे । गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी कश्मीर को लेकर संजीदा है । गृहमंत्र ने कहा कि सरकार किससे बात करेगी और किससे नहीं इसका फैसला दिनेश्वर शर्मा ही करेंगी । गृहमंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश युवाओं को समझने की भी होगी । इससे पहले भी गृहमंत्री कश्मीर में सभी पक्षो से बातचीत करने की बात कह चुके है ।
सितंबर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मु कश्मीर यात्रा पर जाने से पहले कहा था कि वह खुले दिमाग से कश्मीर दौरे पर जाएंगे । इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने भी अलगाववादियों से बातचीत की वकालत की थी । यशवंत सिन्हा ने कश्मीर में बिगड़ते हालात पर चिंता जताई थी और केंद्र सरकार से जम्मु एवं कश्मीर में सभी पक्षो से वार्ता प्रक्रिया शुरु करने को कहा था । सिन्हा ने कहा था, हम कश्मीर घाटी के बिगड़ते हालात से बेहद चिंतित है । हालिया घटनाओं में अनावश्यक ही लोगो की जाने गई, उसे टाला जा सकता था ।

Related posts

૨૦ વર્ષ બાદ પણ તાલિબાન બદલાયું નથી : બિપિન રાવત

editor

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: रॉबर्ट वाड्रा को ED की याचिका पर जवाब देने के लिए मिला समय

aapnugujarat

Saradha chit fund case : Ex-IPS Rajeev Kumar gets anticipatory bail by Calcutta HC

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1