Aapnu Gujarat
રમતગમત

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरिज के लिए टीम का ऐलान

श्री लंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट और न्यू जीलैंड के खिलाफ पहले टी-२० मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है । श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सिरीज के लिए ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय की अभिनव मुकुंद की जगह टीम में वापसी हुई है । उल्लेखनीय है कि मुरली को चोट की वजह से श्री लंका टुर से ठीक पहले अपना नाम वापस लेना पड़ा था । उन्हें यह चोट रणजी ट्रोफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ तमिलनाडु की और से खेलते वक्त लगी थी । टीम में दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी शामिल है । लगातार ३ वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले दिग्गज स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन टेस्ट टीम का हिस्सा है । श्रीलंका टुर पर एक भी टेस्ट नहीं खेखने वाले रोहित शर्मा अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे है । होनहार स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिली है । दुसरी ओर न्यू जीलैंड के खिलाफ टी-२० सीरीज के लिए मुंबई के टोप ओर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और हैदराबाद के मीडियम फास्ट बोलर मोहम्मद सिराज को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है । न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ ४ प्रैक्टिस मैच में १ सेंचुरी और २ हाफ सेंचुरी लगाई थी । दुसरी और २४ साल के सिराज लगातार अच्छा परफोर्म कर रहे है । २ दिसम्बर से दिल्ही में तीसरे और अंतिम मैच खेला जाएगा । श्रीलंका की टीम भारत में संपूर्ण यात्रा पर आने वाली है । यह भारत के विरुद्ध तीन ट्‌वेन्टी मैचों और तीन वन डे मैच खेला जाएगा । समग्र आत्रा ३७ दिन तक चलने वाला है । दुसरी तरफ न्यूजीलैन्ड के विरुद्ध ट्‌वेन्टी सिरीज श्रेणी के लिए टीम की घोषणा की गई है । टीम में मुंबई के टोप ओर्डर बेट्‌समेन श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है । हैदराबाद में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहली बार मौका दिया गया है । व्यापक विचार-विमर्श करने के बाद टीम इन्डिया की घोषणा की गई है । टीम में ज्यादा फेरबदल नहीं किया गया है ।

Related posts

वार्नर का शतक, ऑस्ट्रेलिया को 72 रन की बढ़त

aapnugujarat

सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में होना चाहिए था : लारा

editor

વડાપ્રધાન મોદી દ્વારા વિરાટ કોહલીનો ફિટનેસ ચેલેન્જ હવે સ્વીકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1