Aapnu Gujarat
ગુજરાત

महिला कॉर्पोरेटर के पति को घेराव करके नाराजगी व्यक्त की

एक तरफ अहमदाबाद शहर को स्मार्टसीटी के तौर पर जारी किया गया है जबकि दूसरी तरफ अभी आज भी अहमदाबाद शहर के कई क्षेत्रों में प्राथमिक सुविधा नहीं पहुंचने की वजह से स्थानीय निवासियों द्वारा जगह-जगह विरोध किया जा रहा है । शहर के विंजोल क्षेत्र में महिला कॉर्पोरेटर के पति को रोड-पानी सहित के प्रश्नों का निराकरण नहीं आने पर घेराव करके नाराजगी व्यक्त की गई थी । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार शहर के विंजोल सहित के कई क्षेत्र अभी आज भी ऐसे क्षेत्र है जहां अभी तक रोड, पानी या ड्रेनेज लाइन के लिए प्राथमिक कामकाज शुरू नहीं किया जा सका है । इस परिस्थिति में रामोल हाथीजण वोर्ड की महिला कॉर्पोरेटर किरण यादव के पति पवन यादव को स्थानीय निवासियों द्वारा प्राथमिक सुविधा के बारे में दिए गए वादे पूरे नहीं होने पर घेराव करके नाराजगी व्यक्त की गई थी । पवन यादव नये विंजोल क्षेत्र में स्थित दरबार वास पहुंचे उस समय में स्थानीय निवासियों ने उनका घेराव किया था । इस क्षेत्र में विकास के लिए दो करोड़ रुपये खर्च किए है यह कहने के साथ ही निवासियों ने उनको बेंच पर बिठा दिया था और पूछा कि, हमारी गली के लिए खर्च किया है पानी की लाइन तो हमने अपने खर्च पर लाये है । विधानसभा का सामान्य चुनाव निकट आने के साथ ही अपने-अपने वोर्ड क्षेत्र में सक्रिय होने के मंत्रीमंडल के आदेश बाद क्षेत्र में पहुंचे महिला कॉर्पोरेटर के पति को लोगों ने घेराव करके नाराजगी व्यक्त करने के अलावा इस बारे में वीडियो भी अपलोड करके सोशल मीडिया पर रखने पर भारी विवाद पैदा हो गया है । इस बारे में पवन यादव का कहना है, मैं तो अपने मित्र की दुकान पर बैठा था यह तो कांग्रेसवाले की साजिश है ।

Related posts

મુળી તાલુકામાં વરસાદ ખેંચાતા ખેડૂતો ચિંતાતુર

editor

કેવડિયામાં નવું ટ્રાફિક પોલીસ સ્ટેશન મંજુર

aapnugujarat

મહેસાણા જિલ્લામાં રવિ પાકનું વાવેતર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1