Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात चुनावः विकासवाद और वंशवाद के बीच सीधी जंग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के हिस्सेरुप आज भाजपा के गुजरात गौरव महासम्मेलन में कांग्रेस पार्टी पर कड़ा तंज कसा हैं । कांग्रेस की सरकार और तीन पीढ़ी के वंशवाद ने गुजरात को और गुजरातियों के साथ किए अन्याय को लेकर मोदी ने आज कांग्रेस की करतूत का पर्दाफाश किया हैं । गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर करारा हमला बोला । मोदी ने कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि देश की यह सबसे पुरानी पार्टी भ्रष्टाचार की पोषक हैं । कांग्रेस को वंशवाद की पार्टी बताते हुए पीएम ने भाजपा को आदर्शो और सच्चे लोकतंत्र वाली पार्टी बताया । मोदी ने कहा कि यह चुनाव विकासवाद की जंग है और उनके लिए वंशवाद की जंग हैं । उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में विकासवाद जीतने वाला हैं । वंशवाद हारने वाला हैं । पीएम ने कांग्रेस को जमानती पार्टी तक बता डाला । पीएम मोदी ने गुजरात गौरव यात्रा के समापन पर गांधीनगर के भाट गाम में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोला । उन्होंने कहा कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तो राजनीतिक आंदोलन करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर केस कर दिए जाते थे । उन्हें २१ दिन और एक महीने तक की सजा दे दी जाती थी । ऐसे जुल्म और अत्याचार सहकर बिना डरे, बना झुके भाजपा के कार्यकर्ता सीना तानकर खड़े रहे । उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा का ध्वज फहरा रहा हैं । कांग्रेस पर काफी आक्रमक नजर आ रहे पीएम मोदी ने कहा२ कि उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी लेकिन वह विकास को ही गाली दे रही हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर हमेशा भागती रही हैं । वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर सकती हैं । कांग्रेस सांप्रदायिक तनाव, लोगों को भड़काना, जातिवादी जगह, लोगों को बांटना, लोगों को भ्रमित करके चुनाव निकाल देती हैं । विकास जैसे मजबूत मुद्दे पर कांग्रेस को चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं हैं । कांग्रेस कभी गुजरात का भला नहीं कर सकती हैं । पीएम ने कहा कि कांग्रेस किसी काम को पूरा करने में रुचि नहीं रहती हैं । जब कुछ नहीं चला तो कांग्रेस ने विकास को ही गाली देनी शुरु कर दी हैं । कांग्रेस पार्टी के जेहन में विकास से नफऱत हैं । पीएम ने पूछा कि आखिर किसे विकास की जरुरत नहीं हैं । बिना विकास देश कैसे आगे बढ़ेगा । दरअसल कांग्रेस को एक ही चीज की आदत लगी हैं और वह है भ्रष्टाचार की । उनकी सरकारे नेता और उनका परिवार सब भ्रष्टाचार में डूबे हैं । जेल से सजा काटकर आए लोगों के साथ कांग्रेस कंधे से कधा मिलाकर चलती हैं । कांग्रेस जमानती पार्टी हैं । पीएम ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि गुजरात की जनता भाजपा को जीत दिलाएगी । पीएम मोदाी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी गुजरातियों को पसंद नहीं करती हैं । सरदार वल्लभभाई पटेल का जिक्र करते पीएम ने कहा कि सभी को पता हैं कि कांग्रेस ने पटेल के साथ क्या किया । उन्होंने कहा कि पटेल की बेटी मनीबेन पटेल के साथ भी कांग्रेस का व्यवहार कैसा रहा यह सबको पता हैं । पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के खिलाफ कांग्रेस की टोली ने काम किया । मोरारजी को हर प्रकार से नेस्तनाबूद करने के लिए यह परिवार पूरी ताकत से जुट गया था। बाबूभाई जसभाई की सरकार जब गुजरात में बनी थी ।उसी दिन कांग्रेस के भ्रष्टाचार का घड़ा फूट गया था । कांग्रेस ने जसभाई को भी हटा दिया । माधव सिंह सोलकी को भी परिवार को बचाने के लिए इस्तीफा देना पड़ा था । कांग्रेस गुजरात के नेताओं को खत्म करने का मौका नहीं छोड़ती हैं । कांग्रेस को गुजरात के प्रति द्वेष, गुजरातियों के प्रति द्वेष हैं । सरदार सरोवर बांध की योजना पटेल ने बनाई थी, इशलिए कांग्रेस ने इसे ५० सालों तक पूरा ही नहीं होने दिया था । मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें भी जेल में डालने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि मुझे जेल में डालने के लिए अमित शाह को जेल में जबतक नहीं डालेंगे मोदी तक नहीं पहुंच पाएगे । आज सच सामने हैं हम कहां है, आप कहां हैं ।

Related posts

દરિયાના પાણીને પીવાલાયક બનાવવાનો ગુજરાત સરકારનો પ્રયાસ

aapnugujarat

સ્ટાફ નર્સોને પ્રતિષ્ઠાની એમ્બેસેડર બનવાના અનુરોધ સાથે નાયબ મુખ્યમંત્રી નીતિન પટેલે આપ્યાં નિમણૂકપત્ર

aapnugujarat

સગર્ભા મહિલાઓને ૧૫૦૦૦ની સહાય જાહેર કરાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1