Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस को हराने के लिए शाह का कार्यकर्ताओं को अनुरोध

भाजपा के गुजरात गौरव महासम्मेलन में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के कोने-कोने से आये भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए और उनको चुनाव का उद्देश्य का टारगेट समझाते हुए कहा है कि, इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में डेढ़ सौ प्लस सीटे लाने का है यानी कि, इस बार तीन-चौथाई बहुमती से जीतने का होई से प्रतिष्ठा का जंग है और यानी कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता दीपावली बाद लोगों के घर-घर पहुंचकर इसके लिए कार्यरत हो जाए । उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस बार के चुनाव में कांग्रेस को हराने का अनुरोध किया गया था । शाह ने अपने भाषण में राहुल गांधी पर फिर एकबार कड़े प्रहार करते हुए कहा है कि, आजादी के ७० वर्ष के बाद अमेठी में कलेक्टर ऑफिस नहीं बनाने वाले राहुल गांधी गुजरात के विकास का हिसाब मांगते है गुजरात विकास का मजाक उड़ानेवाले का बदला जनता लेगी । शाह ने आगे बताया है कि, वर्ष १९९० से २०१७ तक में भाजपा हरएक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत से जीतकर आयी है लेकिन इस बार बात प्रतिष्ठा की है क्योंकि, तीन -चौथाई बहुमती से जीतने का है । उन्होंने लाखों कार्यकर्ताओं और गुजरात की आम जनता को अनुरोध करते हुए कहा है कि, नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब जनता ने उनको स्पष्ट बहुमत से जिताया है लेकिन अब तो हमारे गुजरात के मोदी प्रधानमंत्री बन गये है अब गुजरात को उनको कुछ ज्यादा देना चाहिए और इस बार हम तीन -चौथाई बहुमती से भाजपा को जीताकर बताना चाहिए । उन्होंने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा है कि, आजादी के ७० वर्ष बाद और ३-३ पीढी तक अमेठी में एक कलेक्टर ऑफिस तक नहीं बनाने वाले आज गुजरात के विकास का हिसाब मांगते है । मैं दस दिन पहले अमेठी में कलेक्टर ऑफिस का भूमिपूजन करके आया हूं । राहुल गांधी पूछ रहे है कि, मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात को क्या दिया लेकिन उनको मालूम नहीं है कि, मोदी ने गुजरात को कुछ नहीं देना पडे ऐसा गुजरात बना दिया है ।

Related posts

अहमदाबाद शहर में दशहरा पर करोड़ों के फाफडा और जलेबी की बिक्री हुई

aapnugujarat

હિંમતનગર સિવિલની બેદરકારી આવી સામે

editor

યુગ શક્તિ ગાયત્રી મંદિર દ્વારા બ્રહ્મભોજન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1