Aapnu Gujarat
ગુજરાત

व्यापारियों की समस्या खत्म करने को सरकार प्रतिबद्ध

कांग्रेस पर विकास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रहार करते हुए कहा है कि, कांग्रेस में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है । यह ऐसी पार्टी है जो विकास की राजनीति से घबराते है । दंगों और तनाववाला इश्यू पैदा करके राजनीति करती यह पार्टी विकास से भागती है । बच्चों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार सहित की बातें क्या विकास बिना संभव है भाजपा ने विकास को सही अर्थ में सार्थक करके बताया है । मोदी ने अपने भाषण के दौरान जीएसटी के मुद्दे व्यापारी वर्ग को राहत देकर आश्चर्य किया था । मोदी ने स्पष्ट किया कि, हमने पहले कहा है कि, जीएसटी यह आजाद भारत में लागू हुई एक नई सिस्टम है और इसे स्वीकार करने पर समय लगेगा । व्यापारियों-उद्योगजगत की परेशानियों के प्रति सरकार संवेदनशील है और यानी कि तीन महीने के बाद जीएसटी के मामले में रिव्यू कई बदलाव किए गए । अभी भी और फेरबदल और बदलाव किए जायेंगे । व्यापारियों को इस मुद्दे पर डरने की जरूरत नहीं है उनके अभी के हिसाबों के आधार पर अगले वर्षों के हिसाबों की जांच सरकार करेगी । मैं आपको आश्वासन देता हूं कि, आपके अभी के हिसाबों के आधार पर आगे के वर्षों के चोपडे या हिसाबों की कोई जांच नहीं होगी । कोई ईमानदारी रास्ते पर चलने चाहते हो तब सरकार उनके साथ है सरकार का कर्तव्य है । मोदी ने कांग्रेस सहित के विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा है कि, यह लोगों को वर्षों से गुजरात और इसका विकास इनको अच्छा नहीं लग रहा है । कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री जिन्होंने कांग्रेस को अभी तक के इतिहास में सबसे ज्यादा सीटें दिलाने का काम किया था, वह एक चिठ्ठी लेकर गये और बोफोर्सकांड में बचाने के लिए सामने आये समय आया वहीं माधवसिंहभाई के पास से इस्तीफा ले लिया और उनको घर बिठा दिया । परिवार को बचाने के लिए उनको शिकार बनाया गया । यह परिवार और पार्टी किसी को नहीं छोड़ती है, खत्म कर देती है ।

Related posts

ઘેર-ઘેર કચરો એકઠો કરવાની યોજનાના અમલમાં ધાંધિયા

aapnugujarat

રાહુલનો ગુજરાતનો પ્રવાસ વિસર્જન યાત્રા સાબિત થશે

aapnugujarat

ગૃહ રાજ્યમંત્રી પ્રદિપસિંહ જાડેજાની અધ્યક્ષતામાં મહાત્મા ગાંધી જન્મજયંતિની ઉજવણી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1