Aapnu Gujarat
ગુજરાત

विभिन्न योजना का लाभ पहुंचाने के लिए मोबाइल एप का शुभारंभ

राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजना के लाभ दूरदराज के क्षेत्रों तक टेक्नोलोजी के माध्यम द्वारा पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार ने यह सेवा मोबाइल एप द्वारा पहुंचाने के लिए मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया है । जनसेवा केन्द्र के तहत विभिन्न सरकारी सेवा को डीजिटल बनाने का नया दृष्टिकोण अपनाकर डीजिटल गुजरात के निर्माण क्षेत्र में गुजरात ने आगे कदम उठाये है । यह साइंस एंड टेक्नोलोजी विभाग द्वारा बताया गया है । विभाग ने आगे बताया है कि, राज्य सरकार ने विभिन्न योजना के लाभ नागरिकों को डीजिटल माध्यम से पहुंचाने के लिए १ अप्रैल-२०१६ से डीजिटल गुजरात पोर्टल की शुरूआत की गई है । मोबाइल एप को यह पोर्टल के साथ कनेक्ट करके ४० से ज्यादा सेवा का यह एप्लीकेशन में शामिल किया गया है । यह एप्लीकेशन डीजिटल गुजरात पोर्टल के साथ जुड़ी हुई है । प्राथमिक चरण में ४० सेवा का यह एप्लीकेशन में शामिल किया गया है और आगामी समय में ५०० से ज्यादा सरकारी सेवा का लाभ यह एप्लीकेशन द्वारा लोगों तक पहुंचाने का राज्य सरकार का टारगेट है । यह एप्लीकेशन में आय का सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र, ई-धरा और राशनकार्ड जैसी जनउपयोगी सेवा को शामिल किया गया है । यह एप्लीकेशन की मदद से नागरिक डीजिटल लॉकर भी ओपरेट कर सकेंगे जिसकी वजह से भविष्य में अन्य सेवा के लाभ के लिए डॉक्युमेन्ट वेरिफिकेशन प्रक्रिया आसान होगी ।यहां उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार द्वारा १ अप्रैल २०१६ से डीजिटल गुजरात पोर्टल का शुभारंभ किया गया है । जिस राज्य के नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवा के लिए एक प्लेटफोर्म पर उपलब्ध कराता है । राज्य में फिलहाल जमीन राजस्व विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग तथा पंचायत विभाग की ८३ सेवा का लाभ यह पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है । यह पोर्टल द्वारा प्री-मेट्रिक और पोस्ट-मेट्रिक स्कोलरशीप योजना (६० योजना) के लाभ सीधा लाभार्थियों के बैंक अकाउन्ट में देने की महत्वाकांक्षी योजना सरकार द्वारा शुरू की गई है ।

Related posts

गुजरात में हर रोज एक हजार लोगों को काट रहे है कुत्ते

aapnugujarat

प्रेमसंबंध के बाद महिला के साथ २०.१० लाख की धोखाधड़ी : महिला की कागडापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत

aapnugujarat

લીંબડી સેવા સદન ખાતે સંકલન સમિતિ ની બેઠક યોજાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1