Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राजेन्द्रपार्क जंकशन में स्प्लिट फ्लायओवरब्रिज बनाया जाएगा

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के सत्ताधीशों द्वारा नरोडा-नारोल हाईवे पर के ओढव के राजेन्द्रपार्क जंकशन में स्प्लिट फ्लायओवरब्रिज निर्माण के दिशा में काम शुरू किया जाएगा । इस तरह, शहर में और एक ब्रिज प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा । फिलहाल में शासकों द्वारा नये पश्चिमजोन के सोला क्षेत्र में स्थित स्प्लिट अस्पताल चार रास्ते से हेबतपुर सौ फीट के रोड तक अहमदाबाद -विरमगाम रेलवे लाइन पर ७२७ मीटर लंबाई के चार लेन वाले रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है । यह रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण पीछे ७०.८९ करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे । इसके अलावा पूर्व जोन में स्थित मेम्को-गुरूजीब्रिज के १३२ फीट रिंगरोड पर अजित मिल जंकशन पर ५०.३६ करोड़ रुपये के खर्च से फ्लायओवरब्रिज बनाने के काम को भी शासक पार्टी द्वारा मंजूरी दी गई है । अब नरोडा-नारोल हाईवे पर के ओढव के राजेन्द्रपार्क जंकशन पर स्प्लिट फ्लायओवरब्रिज के निर्माण के लिए कवायद शुरू की गई है । म्युनिसिपल ब्रिज प्रोजेक्ट विभाग के सूत्र इस बारे में आगे जानकारी देते हुए कहा है, म्युनिसिपल कमिशनर मुकेशकुमार के चालू वर्ष २०१७-१८ के ड्राफ्ट बजट में राजेन्द्रपार्क स्प्लिट फ्लायओवरब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है । यह स्प्लिट फ्लायओवरब्रिज का निर्माण प्रशासन के केपिटल बजट के पैसे किया जाएगा । नरोडा-नारोल हाईवे पर बननेवाला राजेन्द्रपार्क स्प्लिट फ्लायओवरब्रिज के निर्माण पीछे करीब ५४ करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे । यह ब्रिज ७५० मीटर लंबे और दो बाय दो लेन मिलाकर कुल १६ मीटर चौड़ा बनाया जाएगा तथा संबंधित लोएस्ट कीमत के कॉन्ट्राक्टरों को ब्रिज निर्माण का वर्कओर्डर देने के बाद दो वर्ष में इसे वाहनचालकों के लिए शुरू किया जाएगा ।

Related posts

મોદી લોકોને ભાવનાત્મકરીતે ગુમરાહ કરે છે : રાજીવ શુકલા

aapnugujarat

દિયોદરમાં ગણપતિ ઉત્સવની સાદગીથી ઉજવણી

editor

નારોલનાં ફરવા જવાના બહાને ઘરેથી નીકળેલા બંને બાળક મળ્યાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1