Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में झूठ सुन सुनकर विकास पागल हो गयाः राहुल

गुजरात में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं । इस बीच भाजपा और कांग्रेस ने अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरु कर दिया हैं । पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे के एक दिन बाद सोमवार को राहुल गांधी मिशन गुजरात पर अहमदाबाद पहुंचे । खेड़ा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया । यहां उन्होंने एक बार फिर विकास का मुद्दा उछाला । लोगों से पूछा गुजरात में विकास को किया हुआ । ये कैसे पागल हुआ । उन्होंने कहा कि गुजरात में झूठ सुन-सुनकर विकास पागल हो गया हैं । उन्होंने इस पर लोगों से भी हामी भराई । रविवार को मोदी ने विकास को लेकर किए जा रहे सवालों पर कांग्रेस को जवाब दिया था । राहुल गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी को लेकर सरकार पर हमला बोला । उन्होने कहा कि मोदी जी किसी किसान या बच्चे से मिलकर नोटबंदी के बारे में पूछते तो सभी उन्हें मना कर देते पर उन्होंने ऐसा नहीं किया । राहुल ने कहा कि मैं गरीबों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों के मन की बात करता हूं पर उन्होंने ऐसा नहीं किया । राहुल ने कहा कि गरीबों, मजदूरों, किसानों आदिवासियों के मन की बात करता हूं पर मौजूदा सरकार १०-१५ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही हैं । आगे कहा कि हम आपको अपने मन की बात नहीं बताएंगे । बल्कि हम आपके मन की बात सुनेंगे । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि देश में हर २४ घंटे में ३० हजार लोग बेरोजगार हो जाते हैं । यहां बेरोजगारों की फौज ख़डी हो गई हैं । आप जो भी चीजें खरीदतें हो । ज्यादातर में मेड इन चाइना लिखा होता हैं । चीन में एक दिन में ५० हजार लोगों को रोजगार मिलता हैं और भारत में केवल ४५० को । उन्होंने कहा कि भाजपा ने २२ साल में कुछ नहीं किया । पूरे देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं । उन्होंने यूपी में भट्टा पारसौल की भी चर्चा की । कहा कि वहां किसानों की जमीन ली जा रही थी । हमने उनके लिए लड़ाई लड़ी और बिल लेकर आए ।

Related posts

અમદાવાદમાં મોદી-નેતન્યાહુના રોડ-શો અને સ્વાગતની તૈયારીઓ

aapnugujarat

સોમનાથ આવતા યાત્રિકોમાં ધટાડો

aapnugujarat

State govt not planning to impose lockdown again : Rupani

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1