Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नोटबंदी और जीएसटी से देश को अभूतपूर्व नुकसान : राहुल

गुजरात विधानसभा के चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को फिर उपनी गुजरात मुलाकात के दौरान मोदी सरकार और गुजरात की भाजपा सरकार पर नोटबंदी, जीएसटी सहित के मुद्दे पर प्रहार किए थे । राहुल गांधी ने गुजरात की जनता की भावना और लोगों के मुद्दे को उठाते हुए बात की कांग्रेस के लिए हमदर्दी पाने का प्रयास किया गया था कि, गुजरात की भाजपा सरकार पिछले २२ वर्षों से राज्य की जनता की दिल की बात नहीं सुनती है लेकिन आप चिंता नहीं करे, कांग्रेस आयेगी तो आपके मन की बात जरूर सुनेगी । गुजरात की जनता यह सरकार होगी । सोमवार को सुबह में अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल गांधी महेमदाबाद खात्रज चौकडी पहुंचे थे, जहां विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि, विकास का कोई भी काम हो यदि यह करना हो उसके पहले लोगों की बात सुननी पड़ेगी, किसी को सुने बिना यह संभव नहीं है । गुजरात में पिछले २२ वर्षों से भाजपा की सरकार है और भाजपा सरकार ने गुजरात के लोगों के दिल में जो आवाज है । किसानों, मजदूरों, महिलाओं, छोटे व्यापारियों या दुकानदारों और युवा जो कहना चाहते है, यह नहीं सुना है । मैं आपका दुःख समझता हूं । कांग्रेस का पहला काम जो आये उसकी बात सुनना यह है । राज्य में कांग्रेस की सरकार आयेगी तो यह हमारा मन की बात नहीं लेकिन आपके मन की बात सुनेंगे । राहुल गांधी ने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने किसी को पूछे बिना नोटबंदी और जीएसटी जैसे निर्णय लेकर देशवासी और देश को नुकसान पहुंचाया है ।

Related posts

अहमदाबाद शहर में आवारा कुत्तों के आतंक के मुद्दे पर हाईकोर्ट में पीआईएल

aapnugujarat

કપાસના વાવેતરમાં ગુલાબી ઇયળનો ઉપદ્રવ જોવા મળ્યો

aapnugujarat

ભાવનગરમાંથી પિસ્ટલ-કાર્ટીસ સાથે ત્રણ ઝડપાયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1