Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सत्ताधीशों ने ७०० से ८०० करोड़ के प्रोजेक्ट के भूमिपूजन करेंगे

आगामी दिसम्बर महीने में राज्य में विधानसभा का चुनाव होनेवाला है । इस बार गांधीनगर जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच चुनाव जंग होगा । इसमें भी शहरभर में टूटे हुए रोड के कारण फैले हुए नाराजगी से सत्ताधीश भाजपा पार्टी बदतर हालत में आ चुका है । फिर भी चुनाव पहले नागरिकों को आश्चर्य में डाल दे सत्ताधीश करीब ७०० से ८०० करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्ट के भूमिपूजन करेंगे । फिर भी सत्ताधीशों ने नये प्रोजेक्ट के नीविदा को जल्दी से मंजूरी देने की दिशा में जल्दी से कवायद शुरू की गई है । रोड-बिल्डिंग कमिटी, वोटर सप्लाय कमिटी, हेल्थ कमिटी, होस्पिटल कमिटी, रिक्रिएशन कमिटी जैसी निचली कमिटी तथा स्टेन्डिंग कमिटी के समक्ष संबंधित प्रोजेक्ट संबंधित नीविदा को तुरंत रखने की संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को सत्ताधीश पार्टी द्वारा स्पष्ट सूचना दी गई है ।शहर के सत्ताधीशों की टूटे हुए रोड के संदर्भ में लोगों में भारी इलजाम लगाये जाने पर भी आगामी १५ अक्टूबर के पहले सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट के भूमिपूजन के लिए सूची तैयार हो रही है । शहर के प्रथम नागरिक होने से मेयर गौतम शाह भूमिपूजन के प्रोजेक्ट की सूची बनाने में निजी रूचि ले रहे है । हालांकि मेयर की संभवित सूची में कुछ प्रोजेक्ट के लोकार्पण को शामिल किया जाएगा । इस प्रकार से आगामी १५ दिन अहमदाबादियों के लिए प्रोजेक्टलक्षी तैयारी रहेगी ।

Related posts

અનુસૂચિત જાતિનાં વિદ્યાર્થીઓ માટે ૧૦ નવા સરકારી છાત્રાલયો બનશે : ઇશ્વરભાઇ પરમાર

aapnugujarat

દિલ્હીમાં બીટીપી નેતા મહેશ વસાવા અને અરવિંદ કેજરીવાલ વચ્ચે બેઠક યોજવામાં આવી

aapnugujarat

“UNLOCK” Day 1 in Gujarat

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1