Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दीपावली त्यौहार निकट आने पर अहमदाबाद शहर में पटाखे बेचने के लिए २६३ ने एनओसी प्राप्त कर लिया

नवरात्र त्यौहार अब पूरा होने के करीब है इस परिस्थिति में अहमदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अभी तक में कुल मिलाकर २६३ लाइसेंसधारियों द्वारा म्युनिसिपल फायर विभाग की एनओसी ले लिया गया है । इस बारे में जानकारी यह है कि, नवरात्र त्यौहार अब पूरा होने को कुछ ही दिन बाकी है तब अहमदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अभी तक में कुल २६३ पटाखे बचनेवाले लाइसेंसधारियों द्वारा अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की फायर एनओसी लिया गया है । अहमदाबाद शहर के रायपुर दरवाजा और दिल्ली दरवाजा बाहर, माणेकचौक, कालुपूर टंकशाल तथा शहर के मणिनगर और नरोडा सहित के क्षेत्रों में पटाखे का होलसेल और खुदरा में भी बेचा जाता है । अहमदाबाद शहर में दीपावली के समय में पहले के वर्षों में हुए आग की घटनाओं की वजह से हाईकोर्ट द्वारा भी पटाखे बेचनेवालों के लिए फायर एनओसी लेना अनिवार्य करने के आदेश के साथ ही कई लोगों को पटाखे बेचने के लिए फायर विभाग की एनओसी दी गई इसकी जानकारी मांगे जाने की वजह से इस वर्ष में समय के पहले ही अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन फायर विभाग द्वारा शहर में पटाखे बेचनेवाले लाइसेंसधारियों को फायर एनओसी लेने के बाद ही पटाखे बेचने की मंजूरी देने के नियमों को कड़े तरीके से लागू कराया गया है । इस बारे में अहमदाबाद म्युनिसिपल फायरब्रिगेड के चीफ फायर ऑफिसर एमएफ दस्तूर ने एक बातचीत में कहा है कि, सामान्य रूप से हर वर्ष अहमदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में से ३०० से ज्यादा लाइसेंसधारियों द्वारा पटाखे बेचने के लिए एनओसी विभाग के पास मांगी जाती है । गत वर्ष शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कुल मिलाकर ३२५ लाइसेंसधारियों द्वारा फायर एनओसी मांगी गई थी । इस वर्ष २७ सितम्बर तक में २६३ लोगों की मांग फायर एनओसी क्लीयर की गई है । फायर एनओसी लेने के लिए स्प्रींकलर रखने के अलावा चार जितने पानी के बेरल सहित की अन्य सामग्री रखनी जरूरी होता है इसके अलावा पक्का निर्माणकाम होना जरूरी है ।

 

Related posts

ભાજપના વધુ ત્રણ ઉમેદવારો જાહેર : હરિભાઈનું પત્તુ કપાયુ

aapnugujarat

નેતન્યાહુએ કલાકારીગરીની છત્રી ફેરવીને લ્હાવો માણ્યો

aapnugujarat

વડોદરા જિલ્લાની ૧૯૦ ગ્રામ પંચાયતોની ચૂંટણી યોજાશે : મુક્ત અને ન્યાયી ચૂંટણી માટે આદર્શ આચારસંહિતાનો અમલ શરૂ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1