Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नवरात्र महापर्व : शक्ति की आराधना का पर्व आज से

शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्री की शुरुआत आज से होगी । नवरात्री के पर्व के मद्देनजर शहर के दूर्गा मंदिरों में साफसफाई, रंगरोगन के साथ आकर्षक विद्युत साजसज्जा की जा रही है । जिले में आज से नवरात्रा मानाया जाएगा । जिसके चलते पूजा पंडालो में तैयारीयों के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान के लिए समितियों ने तैयारीयां पूर्ण कर ली है ।
गांव-गांव में प्राचीन-अर्वाचीन रास गरबे होंगे, साथ ही साथ भक्तों ने नौ दिन तक माताजी की आराधना के लिए मां जगदंबा की आराधना करेंगे । नवरात्री के नौ दिन तक हररोज माताजी की आराधना की जाएगी तथा प्राचीन और अर्वाचीन रास गरबे होंगे ।
शहर तथा जिले में शनिवार से हो रहे नवरात्री के पर्व में असामाजिक तत्व कोई घटना को अंजाम नहीं दे इसके लिए एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा । पुलिस पदाधिकारियों ने गरबा होते हो ऐसे सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है । मां जगदंबा की आराधना का पर्व नवरात्री शनिवार से शुरू होगा । अलग-अलग कपड़े पहनकर युवावर्ग गरबा मैदान में छा जाएंगे । नवरात्री के दौरान असामाजिक तत्व अपने इरादे को पूरा नहीं कर सके इसके लिए जिला पुलिस प्रमुख के मार्गदर्शन के तहत पूरे जिले में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया जाएगा नवरात्री के त्यौहार में शराबी कानून और व्यवस्था की परिस्थिति नहीं बिगाड़े इसके लिए पुलिस ने ऐसे तत्वों को नियंत्रण में लेने के लिए इस वर्ष में गरबा मैदानों पर युवकों का ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग करने का निर्णय किया है । गरबा मैदानों पर हजारों की संख्या में लोग आते होने से ट्राफिक की समस्या पैदा होती है । आयोजकों ने मैदान की चारों तरफ वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करेगी । ट्राफिकजाम नहीं हो इसके लिए भी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है ।

Related posts

ઈન્ડિયન લાયન્સ ગાંધીનગર દ્વારા માસ્ક વિતરણ કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

ઉત્તરપ્રદેશની જેમ ગુજરાતમાં કોંગ્રેસના સુપડા સાફ થઇ જશે : અમિત શાહ

aapnugujarat

પરમીટ દારૂના ભાવ વધતા ગુજરાતમાં વેચાણને અસર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1