Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बेनामी संपत्ति के मामले में ४५० लोगो को नोटिस भेजी

ब्लैक मनी के खिलाफ सरकार ने जो अभियान छेडा हुआ है, अब उसकी रेडार पर बेनामी सम्मति रखने वाले आ गए है । सरकार ने ४५० ऐसे लोगों की पहचान की हैं, जिनके पास मोटी राशि यानी करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पति है । इन बेनामी संम्पति मालिको को नोटिस भेज दिया है । अगर इन लोगो ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो इनके खिलाफ बेनामी संपति ट्रांजैक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई होगी । इनकी संपति जब्त भी की जा सकती है । वित्त मंत्रालय के सुत्रों के अनुसार वैसे पिछले १० महीने में मुंबई दिल्ली समेत १४ राज्यो के करीब ६५० बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई की गई है । अब तक कितनी संपत्ति जब्त की गई है । पिछले १० महीने में २३०० करोड रुपये की बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई की गई है । इनकम टैक्स विभान के सुत्रो के अनुसार जिन ४५० लोगो को बेनामी संपत्ति के मामले में नोटिस भेजा गया है, उनके पास करोडो रुपये की बेनामी संपत्ति होने का शक है । नोटिस भेजने के १५ दिनों के भीतर इनको जवाब देना होगा । अगर ये लोग जवाब नहीं देते तो फिर इनके खिलाफ कार्रवाई शुरु की जाएगी । अगर इन्होंने जवाब दिया तो यह देखा जाएगा कि इन संपत्तियों का ब्यौरा इन लोगो ने इनकम टैक्स रिटर्न में दिया है कि नही । अगर दिया है तो वह कितना सही है । अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो फिर इनसे पुछताछ की जाएगी । अगर जांच में यह साबित हो गया कि इनके पास बेनामी संपत्ति है तो नवंबर २०१६ से लागु बेनामी संपत्ति ट्रांजैक्शन एक्ट के तहत इनकी सम्पति जब्त की जाएगी । इनके खिलाफ टैक्स चौरी और ब्लैक मनी खपाने का मामला भी बनेगा । अगर इनके खिलाफ वित्तीय आपराधिक या धन शोधन का मामला बना तो इनको सजा भी हो सकती है । इनकम टैक्स के सुत्रो का कहना है कि अगर जरुरत पडी तो बेनामी संपत्ति के जांच में ईडी और अन्य जांच एजेंसियों की मदद भी ली जाएगी ।

Related posts

યુવકના અપહરણ કેસમાં કોર્પોરટર દિનેશ દેસાઇ પર ગંભીર આક્ષેપ

aapnugujarat

૧૩૨ દિવસ બાદ દેશમાં કોરોનાના નવા કેસ ૩૦ હજારથી ઓછા

editor

ભાજપે વર્ષોથી અટકી પડેલું કામ કરી બતાવ્યું : મોદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1