Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर-जिले की २१ सीटों पर भाजपा में २ हजार दावेदार

विधानसभा का चुनाव निकट आ रहा है तब चुनाव की घोषणा हो उसके पहले भाजपा पार्टी द्वारा उम्मीदवारों को निश्चित करने के लिए आगामी २२ और २३ सितम्बर दो दिन के दौरान छह निरीक्षक भाजपा के टिकट इच्छुक उम्मीदवारों को भाजपा कार्यालय में सुनेंगे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद-शहर-जिला की २१ सीटों के लिए २००० दावेदार है ।यहां उल्लेखनीय है कि, विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवारों की पसंदगी प्रक्रिया के लिए भाजपा ने निरीक्षकों की घोषणा गत सप्ताह में कर दी है । जिसमें अहमदाबाद शहर में ९ निरीक्षकों की सूची जारी की गई है । अहमदाबाद जिला के निरीक्षकों के तौर पर आईके. जाडेजा, आशिषभाई दवे तथा जयश्रीबहन पटेल के नाम जारी किया गया है । अहमदाबाद शहर के लिए भरतसिंह परमार, भार्गव भट्ट, दर्शिनीबहन कोठिया, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, राजेन्द्रभाई त्रिवेदी और दर्शनाबहन जरदोष सहित जबकि गांधीनगर शहर और जिला में अहमदाबाद की एक सीट का कई क्षेत्र शामिल है । इसमें हरिभाई चौधरी और डॉ. अनिल के. पटेल, अलकाबहन मोदी भी शामिल है । निरीक्षकों को नवरात्री के शुभ दिनों में उम्मीदवारों के दावे स्वीकार करेंगे जिसके आधार पर अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह में प्रदेश भाजपा पार्लामेन्टरी बोर्ड में स्केनिंग करके प्रति सीट तीन-तीन की पेनल में उम्मीदवारों को पसंद करने के लिए नाम की सूची सेन्ट्रल पार्लामेन्ट बोर्ड को भेजेगा । प्रति जिला हरएक टीम में एक महिला अग्रणी को शामिल किया गया है । तीन निरीक्षकों की पेनल में केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है । अहमदाबाद के शहरी क्षेत्र की १६ सीट के लिए दो टीम की घोषणा की गई है । २२ और २३ सितम्बर के दौरान भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ता रहेंगे । टिकट इच्छुक उम्मीदवारों को सुनकर उनकी पेशकश के बाद ही उम्मीदवारों का लिस्ट तैयार होगा । हालांकि यह समग्र प्रक्रिया औपचारिक मानी जाती है फिर भी चुनाव के समय में यह प्रक्रिया आयोजित होती है ।

Related posts

વિજાપુરમાં પ્રધાનમંત્રીના ૭૧ માં જન્મ દિવસની ઉજવણી

editor

બોટાદના પાળીયાદથી બોગસ ડોક્ટર ઝડપાયો

editor

ભદ્ર કોર્ટ ગુજરાત કલબ ખાતે શાંતિપૂર્ણ, કાયદેસર મતદાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1