Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात विधानसभा चुनाव -२०१७ के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा उम्मीदवार पसंदगी प्रक्रिया शुरु

गुजरात विधानसभा २०१७ के चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा उम्मीदवार की पसंदगी प्रक्रिया आज से शुरु की गई हैं । जिसमें आप पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनने रुचि वाले लोगों के लिए फोर्म और उसकी आवश्यक प्रक्रिया की घोषणा की गई थी । पार्टी द्वारा १३ पेज का खास उम्मीदवारी फोर्म जारी किया गया हैं । इसके साथ ही आम आदमी पार्टी २ अक्टूबर को गांधीजयंति पर अहमदाबाद शहर में रोड शो आयोजित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत करेगा । आम आदमी पार्टी की इलेक्शन कमिटी के प्रमुख किशोर देसाई ने जानकारी दी हैं । उन्होंने कहा कि गुजरात की राजनीति को स्वच्छ और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहते हर लोगों के पास सही अर्थ में आप पार्टी एक विकल्प हैं । उम्मीदवार बनकर महत्वपूर्ण का२र्य करना चाहते हर आम नागरिक को आम आदमी पार्टी का आवकार हैं । उम्मीदवारी फोर्म जारी करते उन्होंने कहा कि उम्मीदवारी कर रहे सभी लोगों को अपना इतिहास, क्रिमीनल रेकर्ड, सामाजिक योगदान , राजनैतिक अनुभव समेत की जानकारी फोर्म में देनी पड़ेगी । साथ ही उम्मीदवारी कर रहे हर व्यक्ति को एफिडेविट पर हस्ताक्षर करने पड़ेगे कि उसे पार्टी के स्वराज तथा जनलोकपाल सिद्धांत में विश्वास हैं । और अगर वह चुना जाएगा तो उसका अमलीकरण करने सभी प्रयास किए जाएगे । जो खुद किसी भी तरह की वीवीआईपी सुविधा लिए बिना सही अर्थ में जनसेवा का कार्य करेगा । किशोर देसाई ने कहा किा गुजरात को कोई भी नागरिक फोर्म भर सकता हैं ।फोर्म भरने के बाद पार्टी की अहमदाबाद स्थित मुख्य कार्यालय पर भेजना होगा । चुनाव प्रचार के हिस्सेरुप २ अक्टूबर गांधी जयंति पर शहर में आप द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया हैं ।

Related posts

બનાસકાંઠાના પૂરગ્રસ્ત પરિવારોને સહાયરૂપ થવા નર્મદા જિલ્લામાંથી જીવન જરૂરી ચીજવસ્તુઓનો રાહત-સામગ્રીનો જથ્થો ટ્રકમાં રવાના કરાયો

aapnugujarat

નવા શૈક્ષણિક વર્ષેથી ગુજરાત એસટીનો પાસ ઓનલાઇન મળશે

aapnugujarat

બિલકિસ રેપ કેસના આરોપીઓના છૂટકારાને પડકારતી અરજી પર ૯મીએ સુનાવણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1