Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री का स्वागत धूमधाम से किया जाएगा : ५० स्टेज बनाये जायेंगे

आगामी १३ तथा १४ सितम्बर को अहमदाबाद की मुलाकात पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा जापान के प्रधानमंत्री शिनजो अबे का बुुधवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आगमन होने के बाद भव्य रोड शॉ का आयोजन किया गया है यह रोड शॉ के दौरान दोनों महानुभावों के स्वागत के लिए विभिन्न स्थलों पर मिलाकर कुल ५० स्टेज बनाये जायेंगे जिसमें से १२ स्टेज गुजरात के होंगे सभी स्टेज पर कलाकारों द्वारा लाइव पर्फोमन्स किया जाएगा । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिनजो अबे बुुधवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे । पहुंचने के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ओनर दिया जाएगा । गार्ड ऑफ ओनर का कार्यक्रम पूरा होने के बाद दोनों महानुभाव खुले वाहन में बैठकर निश्चित किए गए गए रूट के अनुसार गांधीआश्रम पहुंचेंगे । गांधीआश्रम में शाम की प्रार्थना में हिस्सा लेने के बाद दोनों रिवरफ्रन्ट के मार्ग से लालदरवाजा में स्थित सीदी सैयद की मस्जिद में पहुंचेंगे । इस दौरान मार्ग पर दोनों के स्वागत के लिए जगह-जगह ५० स्टेज बनाये जायेंगे जहां कलाकारों द्वारा अपने-अपने राज्य के परंपरागत लोकनृत्य पेश किया जाएगा । जिसमें पंजाब का भांगडा सहित अन्य राज्यों के साथ गुजरात के लोकनृत्य भी पेश किया जाएगा । गुजरात के कलाकारों के १२ स्टेज बनाये जायेंगे । सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेता रिवरफ्रन्ट पर कुछ समय गुजार सकते है इसके साथ ही शहर के ऐतिहासिक लक्कडिया पुल की मुलाकात लेंगे । दोनों नेता सीदी सैयद की मस्जिद की मुलाकात लेने के बाद होटल के छत पर रात का भोजन लेंगे । रात के भोजन के दौरान बातचीत करने के बाद जापान के प्रधानमंत्री होटल में रात को ठहरेंगे । इस दौरान यह दोनों महानुभावों के आगमन पहले अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वहीवटी प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी की गई है । सभी ब्रिज के अलावा सरकारी बिल्डिंगों को भी रोशनी से सजाया गया है ।

Related posts

ગુજરાત કોલેજ ખાતે ૬ EVMસ્ના સીલ તુટેલા દેખાતાં હોબાળો

aapnugujarat

ભાવનગરમાંથી ભારતીય બનાવટનો ઇંગ્લીશ દારૂનો જથ્થો ઝડપાયો

editor

બિટકોઇન કેસ : ૧૦ આરોપી વિરૂદ્ધ સમન્સ જારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1