Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में बूंदाबांदी बारिश पूर्वजोन में ४.५० मीमी बारिश

बारिश ने विदाई ले लिया है ऐसे मौसम के बीच रविवार को अहमदाबाद शहर में दोपहर के समय में मौसम अचानक बदलने पर शहर के पूर्व और उत्तरजोन के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी बारिश हुई है । शहर के पूर्वजोन में सबसे ज्यादा ४.५० मीलिमीटर बारिश हुई है । इसके साथ ही शहर में एक स्थल पर पेड़ धराशायी होने के साथ मध्यजोन में गड्ढा होने की भी घटना हुई है । इस बारे में जानकारी यह है कि, इस वर्ष अहमदाबाद शहर में जून महीने से शुरू हुई मोनसून की मौसम की शुरूआत से लेकर अभी तक में ४० इंच से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है । अहमदाबाद शहर में पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा सूर्यप्रकाश के वातावरण के बीच ऐसी अपेक्षा रखी गई थी कि अहमदाबाद शहर में से अब मोनसून ने विधिवत तरीके से विदाई ले लिया है । इस दौरान रविवार को दोपहर के समय में मौसम अचानक बदल गया था इसके साथ ही उमस के बीच शहर के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी बारिश हुई है । विशेष करके शहर के पूर्वजोन और उत्तरजोन में बूंदाबांदी बारिश हुई है । पूर्वजोन में सबसे ज्यादा ४.५० मीलिमीटर तथा उत्तरजोन में ४.३३ मीलिमीटर बारिश हुई है । शहर में पिछले २४ घंटे में औसत १.४७ मीलिमीटर बारिश हुई है । इसके साथ ही शहर में मौसम की अभी तक की औसत बारिश १०२४.१५ मीलिमीटर हुई है । शहर के पश्चिमजोन में एक पेड़ धराशायी हो चुका है इसके अलावा मध्यजोन में एक गड्ढा हुआ है । वासणा बेरेज में पानी का स्तर १३६.५० फीट दर्ज की गई है । बेरेज का एक दरवाजा ३ इंच खोला गया है । नदी में आवक १२०० क्युसेक और जावक २५० क्युसेक है नहर में जावक ९०९ क्युसेक दर्ज की गई है ।

Related posts

સમસ્ત સથવારા પ્રગતિ મંડળ હિંમતનગર દ્વારા દ્વિતીય સ્નેહ સંમેલન યોજાયું

aapnugujarat

અમદાવાદ : માત્ર ૧૨ દિનમાં ઝાડા-ઉલ્ટીના ૪૮૨ કેસ થયા

aapnugujarat

સુરતમાં ઝડપાયું ૨૦૦૦-૫૦૦ની નકલી નોટ બનાવવાનું કારખાનું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1