Aapnu Gujarat
રમતગમત

ओल्टमंस की जगह लेंगे महिला हॉकी टीम के कोच मारिन शोर्ड

एक हैरानीभरे फैसले में आज भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच मारिन शोर्ड को पुरुष टीम का मुख्य कोच बनाया गया जो पद से हटाए गए रोलेंट ओल्टमंस की जगह लेंगे । विश्व कप विजेता जूनियर टीम के कोच हरेन्द्र सिंह को सीनियर महिला टीम का हाई परफॉर्मेस विशेषज्ञ कोच बनाया गया हैं । मारिन २० सितम्बर से पद संभालेंगे जब महिला टीम मौजूदा यूरोप दौरे से लौटेगी । वही हरेन्द्र शनिवार से ही पद संभाल लेंगे । इस फैसले की जानकारी नए खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने अपने टि्‌वटर पेज पर दी । राठौड ने ट्‌वीट किया कि भारतीय सीनियर महिला हाफी टीम के मौजूदा कोच वाल्थेरुच मारिन सीनियर पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच होंगे । उन्होंने लिखा कि यह कोषणा करते हुए खुशी हो रही हैं । द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हरेन्द्र सिंह भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम के हाई परफॉर्मेस विशेषज्ञ कोच होंगे । दोनों को २०२० तोक्यो ओलिंपिंक तक का कार्यकाल दिया गया हैं । यह फैसला हॉकी जगत के लिए हैरानी वाला रहा क्योंकि हॉकी इंडिया ने तीन दिन पहले ही पुरुष टीम के कोच के पद के लिए विज्ञापन दिया था । हॉकी इंडिया ने आवेदन की समय सीमा १५ सितम्बर रखी हैं । एक अधिकारी ने बताया कि यह विज्ञापन कल ही हटा लिया गया । उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन हटा लिया गया क्योंकि हॉकी इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण का मानना है कि मारिन इसके लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं जो छह महीने से अधिक यहां बिता चुके हैं । समझा जाता है कि मारिन शुरुआत में यह पद नहीं लेना चाहते थे । नीदरलैंड के इस ४३ वर्षीय कोच को इस साल फरवरी में ही महिला टीम का कोच बनाया गया । वह पहले किसी राष्ट्रीय पुरुष टीम के साथ नहीं जुड़े हैं । उन्होंने हॉकी इंडिया और साई के मनाने के बाद हामी भर दी । होकी टीम के मुख्य कोच का पद रोलेंट ओल्टमंस की बर्खास्ती के बाद से खाली हैं जिन्हें खराब प्रदर्शन के बाद पद से हटा दिया गया ।

Related posts

જર્મનીની ફુટબોલ ટીમમાં દરેક પોઝીશન માટે બે મજબુત ખેલાડી સ્ટેન્ડ પર મૌજુદ

aapnugujarat

પાકિસ્તાનના ઝડપી બોલર હારિસ રઉફને કોરોના, પાંચમાંથી ચાર કોરોના ટેસ્ટ પોઝિટિવ

editor

डेविस कप : भारत की मांग, स्थगित हो टूर्नमेंट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1