Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ब्लू व्हेल गेम से युवाओं को बचाने राज्य सरकार प्रतिबद्ध

गृहराज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने बताया है कि, फिलहाल में युवाओं द्वारा ब्लू व्हेल गैम के उपयोग द्वारा आत्महत्या की घटनाओं को ध्यान में लेकर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य के युवाओं और विद्यार्थियों को बचाने के लिए राज्य में यह गैम पर प्रतिबंध लगाने का महत्व का निर्णय किया गया है । राज्य सरकार ने इसके लिए कामकाज शुरू कर दिया है । राज्य में इस बारे में जागरूकता लाने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में जनजागृति के कार्यक्रमों को भी शुरू किया जा रहा है ।मंत्री ने आगे बताया है कि, यह गैम के संदर्भ में जागरूकता लाने के लिए केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी द्वारा सभी स्कूलों के आचार्यों को विनंती की गई है कि, युवाओं और बच्चे ब्लू व्हेल गैम का शिकार नहीं हो इसके लिए सभी प्रकार की सावधानी रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर १०९८ शुरू किया गया है । जिसका संपर्क करने पर जानकारी मिलेगी । राज्य सरकार द्वारा इस बारे में जरूरी सूचनाएं दी गई है । इस संदर्भ में पुलिस के साइबर क्राइम सेल द्वारा यदि बच्चा ब्लू व्हेल गैम से खेल रहा है, ऐसा लगे तो अभिभावक क्या करे इसके लिए एडवाइजरी जारी किया गया है । साइबर हेल्पलाइन नंबर ०७९-२२८६१९१७ शुरू किया गया है । इस बारे में क्युरेटर की जानकारी दी जायेगी जो जानकारी देनेवाला का नाम गुप्त रखकर इसे पुलिस द्वारा १ लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है । मंत्री ने आगे बताया है कि, ब्लू व्हेल गैम कोई एक सर्विस प्रोवाइडर द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जाती है । ब्लू व्हेल गैम संबंध में मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह गैम उपयोग करनेवाले व्यक्ति को आईपी लिंक के द्वारा डाउनलोड करना पडता है । जिस बारे में आईपी लिंक हमेशा बदलती रहती है । यह गैम का उपयोग करनेवाले गैम के एडमीनिस्ट्रेटर-क्युरेटर द्वारा दिया जाता विभिन्न टास्क नियमित समय में पूरा करना होता है ।

Related posts

નર્મદા જિલ્લાના ૩૧૪ ગામોએ મતદાનનો બહિષ્કાર કર્યો

aapnugujarat

મેટ્રો સિટી અમદાવાદમાં મફત વાઇ-ફાઇ સેવાનો પ્રારંભ

aapnugujarat

મંત્રીશ્રી રાજેન્દ્ર ત્રિવેદીએ વડોદરા જિલ્લામાં ૬૮મા વન મહોત્સવ હેઠળ વૃક્ષારોપણનો કરાવ્યો પ્રારંભ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1