Aapnu Gujarat
ગુજરાત

खोखरा पुलिस स्टेशन के पीआई जादव सस्पेन्ड

गणेश विसर्जन के दौरान खोखरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र का बंदोबस्त वीथ ड्रॉ करके और खुद पुलिस स्टेशन क्षेत्र छोड़कर अपने घर के स्थल पर चले जाने से डयुटी में गंभीर लापरवाही बरतनेवाले खोखरा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर आरए जादव को शहर पुलिस कमिशनर द्वारा तात्कालिक असर से सस्पेन्ड किए जाने से पुलिसबेडा में खलबली मच गई है । खोखरा के पीआई आरए जादव ने अपने वरिष्ठ अधिकारी उपपुलिस कमिशनर जोन-७ और जोन-५ की सूचना को नजरअंदाज किए गए होने का सामने आने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गई थी ।इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर में गणेश विसर्जन को लेकर शहर पुलिस कंट्रोलरुम द्वारा दूसरा आदेश नहीं मिले वहां तक स्टेन्ड टू रखने का सभी पुलिस अधिकारियों को पुलिस कमिशनर की सूचना के अनुसार आदेश दिया गया था । ६.९.१७ को शहर पुलिस कंट्रोलरुम द्वारा वायरलेस मैसेज के द्वारा जो पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गणेश विसर्जन पूरा हो गया हो वह पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पुलिस बंदोबस्त वीथ ड्रॉ करने की सूचना दी थी लेकिन इसके अगले दिन यानी कि ५.९.१७ को शहर के खोखरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गणेश विसर्जन बाकी होने पर भी खोखरा पुलिस स्टेशन के पीआई आरए जादव अपने वरिष्ठ अधिकारी की मंजूरी लिए बिना अपना पुलिस स्टेशन क्षेत्र छोड़कर, घर के स्थल पर चले गए होने की सच्चाई पुलिस कमिशनर के ध्यान पर आयी थी । आगे में खोखरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के जगन मद्रासी के गणपति काफी बड़ी साइज की होने से इसका विसर्जन पीआई जादव को सरदारब्रिज से खुद करने के लिए उपपुलिस कमिशनर जोन-७ द्वारा सूचना दी गई थी और कंट्रोलरुम ने उनको यह सूचना की दो बार जानकारी देने के बावजूद भी पीआई जादव सरदारब्रिज नहीं आये थे और उपपुलिस कमिशनर जोन-७ के आदेश को नजरअंदाज किया गया था । इतना ही नहीं, यह समग्र वास्तविकता उपपुलिस कमिशनर जोन-५ के ध्यान पर आने पर वह खुद सरदारब्रिज पर विसर्जन स्थल पर पहुंचे थे और पीआई जादव को तुरंत स्थल पर पहुंचने के लिए सूचना दी थी, फिर भी वह उपस्थित नहीं होने पर उपपुलिस कमिशनर जोन-५ के आदेश को नजरअंदाज किया गया था ।

Related posts

અમદાવાદ શહેરની આગામી ર૦પ૦ના વર્ષની જરૂરિયાતોને ધ્યાનમાં રાખીને તૈયાર કરવામાં આવેલ પ્રાેજેક્ટ શું છે

aapnugujarat

લોકરક્ષક દળના ઉમેદવારો વતી PMOને પત્ર લખાયો

aapnugujarat

જાહેરસભાઓમાં ભાડૂતી માણસોની ભીડ : પૈસા આ૫વા છતાં લોકો નથી આવતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1