Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

राज्यभर की स्कूलों में आरटीई के तहत गलत तरीके से प्रवेश पर सुनवाई होगी

अहमदाबाद सहित राज्यभर की स्कूलों में आरटीई के तहत नियमों को नजरअंदाज करके अमीर अभिभावकों ने गरीब बनकर अपने बच्चों के प्रवेश ले लिया इस बारे में जांच टीम रिपोर्ट की वजह से खुद प्रशासन भी आश्चर्य में पड गया है । जांच कमिटी ने अहमदाबाद शहर और ग्रामीण स्कूलों में लिए गए शंकास्पद १७० केस का रिपोर्ट डीईओ को सौंप दिया है । आगामी सप्ताह की ग्रामीण के करीब ७० और शहर के करीब १०० अभिभावकों ने जांच टीम के रिपोर्ट के मामले में अभिभावकों को खुलासा करने के लिए सुनने का मौका दिया जाएगा । आरटीई के तहत कई स्कूलों के कक्षा-१ में ऑनलाइन प्रवेश लेने के बाद या गलत तरीके से नियमों को नजरअंदाज करके एडमिशन लेने के बाद जांच की टीम और उसके बाद मामला पुलिस जांच या शिकायत तक पहुंचने की दहशत की वजह से कई अभिभावकों ने अपने बच्चों के एडमिशन रद्द करा दिए गए होने की जानकारी मिली है । पूरी प्रक्रिया होने पर दीपावली वेकेशन आ जाएगा ।जो दोषी ठहरेंगे तो बच्चों के एडमिशन रद्द होंगे कि नहीं अभिभावकों को बुलाकर सुनवाई की प्रक्रिया और उसके बाद रिपोर्ट उच्च विभाग को कब सौंपा जाएगा विभाग क्या मार्गदर्शन देता है उसके बाद उठाये गये कदमों के निर्णयों और समयसीमा अभी पेन्डिंग है । डीईओ ऑफिस और विभाग के बीच अभी भी आरटीई के प्रवेश के मुद्दे पर खेल खेला जा रहा है । जांच टीम के रिपोर्ट पेश होने के बाद एक महीने तक विभाग में रिपोर्ट नहीं भेजा गया था । जबकि विभाग के अधिकारियों ने ऐसा बताया है कि डीईओ को फर्जी शंकास्पद केस में कड़ी कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिया गया है ।प्राथमिक जिला शिक्षाधिकारी एमपी मेहता ने बताया है कि मुझे कुछ भी मालूम नहीं है जांच करके बताया जाएगा जबकि गांधीनगर विभाग के प्राथमिक शिक्षा नियामक एमआई जोषी ने कहा है कि, डीईओ ऑफिस अब जांच टीम उनको सौंपे गये केस की सुनवाई शुरू करेगी । अभिभावकों को गुरुवार से फोन और मैसेज द्वारा सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा ।

Related posts

લીંબડીની શાળાઓમાં ધો. ૯ – ૧૧ ક્લાસનું શ્રીગણેશાય થયું

editor

અંગ્રેજી માધ્યમનું સૌથી વધુ ૭૫.૫૮ ટકા પરિણામ રહ્યું

aapnugujarat

एम.जे. पुस्तकालय में पान-मसाला की जांच की जायेगी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1