Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ड्राइविंग लाईसेंस के लिए फोर्म अब ऑनलाइन भरना पड़ेगा

अहमदाबाद आरटीओ में अब लर्निंग लाईसेंस लेने के लिए सभी प्रक्रिया सोमवार से अनिवार्य रूप से ऑनलाइन होंगे लर्निंग लाईसेंस लेने के इच्छुक उम्मीदवार को अब सिर्फ ऑनलाइन अपोइन्टमेन्ट ही नहीं, लेकिन एप्लीकेशन फोर्म भी ऑनलाइन भरना पड़ेगा और साथ में दस्तावेज का सबूत, आवास का दस्तावेज सहित के जरूरी दस्तावेजों को स्केन करके ऑनलाइन अपलोड करना पड़ेगा,हालांकि यह सिस्टम से उम्मीदवार को मेन्युअली फोर्म भरना नहीं पडेगा लेकिन जिनको कॉम्प्युटर का ज्ञान नहीं है उनको अनिवार्य रूप से एजेन्ट की मदद लेनी पड़ेगी । इतना ही नहीं सिस्टम कार्यरत होते ही पिछले एक सप्ताह के दौरान ऑनलाइन अपोइन्टमेन्ट रद्द होगा ऐसे उम्मीदवारों को नयेसिरे से सभी कार्यवाही फिर से करना पड़ेगा । लर्निंग लाईसेंस के लिए अर्जी करनेवाले उम्मीदवार को अब सारथी एनआईसी इन के बजाय अब (ड्डह्म्द्बक्ड्डद्धड्डठ्ठ.द्द्रूक्.द्बठ्ठ) में लाईसेन्स विभाग में जाकर ऑनलाइन अपोइन्टमेन्ट लेना पड़ेगा, इसके साथ जरूरी दस्तावेज और फोटो के साथ हस्ताक्षर भी ऑनलाइन करना पड़ेगा । यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक डीजिटल नंबर आयेगा । उम्मीदवार को मिला डीजिटल नंबर के साथ स्लीप उसे आरटीओ में पेश करके जरूरी फीस चुकाना पड़ेगा । अभी तक ऑनलाइन अपार्टमेन्ट लर्निंग या पक्के लाईसेंस के लिए अनिवार्य थी लेकिन जरूरी दस्तावेज पेश करने के लिए उम्मीदवार को मेन्युअल प्रोसेस करनी पडती थी जिसके कारण लंबा समय उम्मीदवार को ऑफिस में गुजारना पडता था । लेकिन यह प्रोसेस कार्यरत होने पर आगे ली गई अपोइन्टमेन्ट रद्द माना जाएगा और उम्मीदवार को नये तरीके से अर्जी करनी पड़ेगी । अब आरटीओ में डॉक्युमेन्ट्‌स वेरिफिकेशन के लिए स्पेशियल डेस्क (काउन्टर) कार्यरत होगा जिसमें उम्मीदवार को अपना डीजिटल नंबर और फीस चुकाने की रसीद के साथ ऑनलाइन पेश किया गया डॉक्युमेन्ट्‌स ओरिजिनल डॉक्युमेन्ट्‌स के साथ वेरिफाई कराना पड़ेगा

Related posts

દિયોદર લાયન્સ ક્લબ દ્વારા અંબાજી પગપાળા યાત્રાળુઓ માટે મેડિકલ કેમ્પનું આયોજન કરાયું

aapnugujarat

વાવ ખાતે મુખ્યમંત્રીએ સમૂહલગ્નમાં આપેલી હાજરી

aapnugujarat

गुजरात उपचुनाव : 11 बजे तक लींबडी में 23.46% और डांग में 8.87% हुई मतदान

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1