Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वेजलपुर में रोड पर के दस सीसीटीवी कैमरे दो वर्ष से बंद

अहमदाबाद शहर में चोर लूटेरे और अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस द्वारा कई जगहों पर रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है । पुलिस की सिफारिश से कई प्राइवेट कंपनियों द्वारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है । वेजलपुर क्षेत्र में पांच जगहों पर लगाये गये दस सीसीटीवी कैमरे पिछले दो वर्ष से बंद हालत में होने का सामने आया है । कैमरे लगाने वाली कंपनी द्वारा मेन्टेनन्स नहीं होते होने के कारण कैमरे बंद होने से कंपनी के मालिक के विरूद्ध वेजलपुर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत करायी गई है । अहमदाबाद में सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस द्वारा प्राइवेट कंपनियों के सहयोग से कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है । वर्ष २०१४ में टोरेन्ट पावर लिमिटेड द्वारा वेजलपुर पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में कैमरे लगाने का निश्चित किया गया था । जिसके लिए बोपल में स्थित पार्थकस सर्वेलन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के मालिक जकशीभाई भरवाड ने शास्त्री ब्रिज विशाला होटल के अंत में, भारत पान पार्लर, जुबेदा अपार्टमेन्ट, यश कॉम्प्लेक्स और झलक अपार्टमेन्ट के पास दो दो कैमरे लगाने विजिट और मेन्टेनन्स का १६.३५ लाख रुपये का कोटेशन दिया था । कैमरे डालकर १०.९० लाख रुपये का बिल देने पर १० लाख रुपये टोरेन्ट पावर कंपनी ने चुका दिया था ।
कैमरे बंद हो जाने पर कंपनी द्वारा बारबार जानकारी देने के बावजूद भी कैमरे चालू नहीं किया जाता था । दो वर्ष से कैमरे बंद हालत में होने से मेन्टेनन्स नहीं हो रहे होने की जानकारी देने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिए जाने पर टोरेन्ट पावर के कर्मचारी ने जकशी भरवाड के विरूद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी है ।

Related posts

મોદીના કાફલાની તપાસ કરનાર અધિકારીને શા માટે સસ્પેન્ડ કરાયા..? : અહેમદ પટેલ

aapnugujarat

अहमदाबाद में बढ़ा कोरोना का कहर

editor

વલસાડમાં ૩ ઈંચ વરસાદથી જનજીવન ઠપ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1