Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर के टूटे रोड मामले में सदस्यों द्वारा प्रशासन पर कार्यवाही

अहमदाबाद शहर में इस वर्ष में भारी बारिश की वजह से छह जोन में टूटे हुए रास्तों तथा यह रास्तों को लेकर हो रही परेशानी का मुद्दा फिर एक बार ७ सितम्बर को हुई स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक में सदस्यों द्वारा की गई पेशकश के समय में प्रशासन के समय चर्चा में आया था । इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्र में स्थित ईडब्ल्युएस क्वॉर्टस की हालत को लेकर तुरंत इसके रिपेरिंग करने का मुद्दा भी छाया रहा था । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ७ सितम्बर को स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक हुई थी इस बैठक में फिर एक बार सत्ताधीश पार्टी के कॉर्पोरेटरों और कमिटी के सदस्यों द्वारा उनके के खराब हो गये रास्तों की परिस्थिति अब कितने समय में ठीक होगी इस मामले में कार्यवाही के रूप में प्रशासन के अधिकारियों के सामने चर्चा हुई थी । प्रशासन के सभी अधिकारी फिलहाल की परिस्थिति में आनेवाले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा जापान के प्रधानमंत्री शीनजो अबे अहमदाबाद की मुलाकात पर आ रहे होने की वजह से इसकी तैयारी में लगे हुए है तब खुद स्टेन्डिंग कमिटी के सदस्यों को अपने रास्तों की हालत कब तक में अच्छी देखने को मिलेगी इसका कोई संतोषकारक जवाब अधिकारी नहीं दे सके थे इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित आर्थिक तरीके से कमजोर आय वाले लोगों के लिए क्वॉर्टस की खराब हालत को तुरंत रिपेरिंग करने के मामले में पेशकश की गई थी । दूसरी तरफ बैठक के आखिर में स्टेन्डिंग कमिटी के चेयरमैन प्रवीण पटेल ने एक बातचीत में कहा है कि, आगामी १३ तथा १४ सितम्बर को आ रहे दोनों महानुभावों की मुलाकात को ध्यान में लेकर अभी तक में कुल ७००० मैट्रिकटन डामर की मदद से वीआईपी रूट पर के रास्तों पर माइक्रोसरफेस का कामकाज पूरा कर लिया गया है । अन्य रास्तों का क्या तथा और कोई कदम उठाने के मामले में बैठक में चर्चा हुई है कि नहीं इस बारे में उन्होंने कहा कि हाल की परिस्थिति में कोई कदम नहीं उठाया गया है भविष्य में लिया जाएगा ।

Related posts

સુરતના વરિયાવ રોડ પર ટેન્કરે બાઈક સવાર દંપત્તિને અડફેટે લેતા મોત

aapnugujarat

ઠંડીના પ્રમાણમાં ફરી આંશિક ઘટાડો નોંધાયો

aapnugujarat

યુવકે પ્રેમિકાના ફોટા સોશ્યલ મીડિયામાં વાયરલ કરી દીધા : પ્રેમીની હરકતથી તંગ આવી યુવતીની ફરિયાદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1