Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एडमिशन की लालच देकर ठग ने ६ लाख रुपये वसूले

पुत्र को एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने की लालच देकर पिता के पास से छह लाख रुपये से ज्यादा की रकम लेकर धोखाधड़ी करनेवाला विशाल अग्रवाल नाम का ठग के विरूद्ध शहर के आनंदनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गई है । आनंदनगर पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर आरोपी ठग को गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है ।इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार मेहसाणा में तीरूपति टाउनशीप के पीछे प्रार्थना विहार में रहते रोनकभाई काशीराम पटेल अहमदाबाद के प्रहलादनगर क्षेत्र में आनंदनगर पेट्रोलपंप के सामने सन्मान-२ में ऑफिस वाले विशाल अग्रवाल नाम के शख्स के संपर्क में आये थे । रोनकभाई पटेल ने अपने पुत्र तीर्थ को एमबीबीएस में एडमिशन की बात करने पर आरोपी ठग विशाल अग्रवाल ने उनके पुत्र को एमबीबीएस में एडमिशन करा देने की बात की थी । आरोपी ठग विशाल अग्रवाल ने रोनकभाई पटेल को विश्वास में लेकर उनके पास से १७.८.१७ से तारीख २४.८.१७ के दौरान छह लाख से ज्यादा की रकम वसूल कर ली गई थी और उनके पुत्र तीर्थ का एमबीबीएस में एडमिशन हो जाएगा ऐसा आश्वासन दिया था । लेकिन नहीं तो रोनकभाई के पुत्र का एडमिशन एमबीबीएस में हुआ कि नहीं तो ठग विशाल अग्रवाल ने उनको पैसा वापस नहीं दिया । आरोपी ठग विशाल अग्रवाल का काम मालूम हो जाने पर आखिर में रोनकभाई पटेल ने उनके विरूद्ध शहर के आनंदनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गई थी । जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी ठग विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है ।

Related posts

રૂપાણી સરકારનું અઘોષિત લોકડાઉન, રાજ્યના શહેરો બંધ

editor

પંચમહાલમાં ૧૦૮ ઇમરજન્સી સેવા દ્વારા મહિલાની પ્રસૃતિ કરાવાઈ

editor

વિજય કેલ્લાએ રાજીનામું આપતાં કોંગ્રેસમાં ધરતીકંપ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1