Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड : विरोधी विचारों को खत्म करने की साजिशः राहुल गांधी

बेंगलुरु में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के हत्याकांड ने राजनीतिक रंग लेना शुरु कर दिया हैं । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार हत्याकांड को लेकर भाजपा और संघ पर हमला बोल दिया हैं । राहुल ने आरोप लगाया कि विरोध विचारों को खत्म करने की साजिश चल रही हैं । उधर, भाजपा ने भी इस मामले में कर्नाटक सरकार को घेरते हुए अक्षमता का आरोप लगाया हैं । भाजपा ने इस मामले की त्वरीत जांच की मांग की हैं। राहुल गांधी के अलावा पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन समेत अन्य नेताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की हैं । हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की राज राजेश्वरी इलाके में उनके आवास के प्रवेश द्वार पर मंगलवार को हत्या कर दी गई थी । इसके बाद से बेंगलुरु में हाईअलर्ट हैं । तमाम संगठन इस हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं । बुधवार को राहुल गांधी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए मोदी समेत भाजपा -संघ पर निशाना साधा । राहुल ने कहा कि जो भी भाजपा -आरएसएस के विचारों के खिलाफ बोलता हैं उस पर दबाव डाला जाता हैं, हमला किया जाता हैं यहां तक की हत्या कर दी जाती हैं । पत्रकारों के इस सवाल पर कि पीएम मोदी भी ऐसी घटनाओं के खिलाफ बोला हैं, राहुल ने कहा कि पीएम काबिल हिंदुत्ववादी नेता हैं । वह जो कहते हैं उसका दो मतलब होता । उनके बेस के लिए एक मतलब होता हैं और बाकी दुनिया के लिए दूसरा मतलब होता हैं । राहुल गांधी ने कहा कि उन्होने कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया से बात की हैं और सीएम ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं । भाजपा ने भी हमला किया हैं । केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने हत्याकांड की निदा करते हुए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर अक्षमता का आरोप लगाया हैं ।

Related posts

ભારતમાં ધાર્મિક આઝાદીના મામલે ચિંતાજનક સ્થિતિ : અમેરિકા

editor

મોબાઇલ એપથી સરળતાથી કરી શકાશે આધાર વેરિફિકેશન

aapnugujarat

नीरव मोदी को फिर झटका, लंदन कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1