Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भद्र प्लाजा क्षेत्र में स्थायी सेवा बरकरार रखने के लिए म्युनि ने दस उच्च अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई

अहमदाबाद शहर के मध्यजोन में स्थित भद्र प्लाजा क्षेत्र को ३८ करोड़ रुपये के खर्च से विकसित करने के बाद २२०० फेरिया द्वारा फिर से अतिक्रमण किए जाने पर म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा उनको हटाया गया है इसके साथ ही म्युनिसिपल कमिशनर द्वारा भद्र प्लाजा क्षेत्र में स्थायी स्तर पर म्युनिसिपल सेवा बरकरार रहे इसके लिए प्रशासन के दस अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है । इसके अलावा प्लाजा क्षेत्र में स्थित म्युजियम का भी स्थायी स्तर पर विकास करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मध्यजोन में स्थित भद्र प्लाजा का केन्द्र सरकार के जेएनएनयुआरएम की ३८ करोड़ रुपये की ग्रान्ट की मदद से वर्ष-२०१३ में विकास किया गया था । इसके बाद परिसर में सिर्फ ८४४ फेरिया को बैठने की मंजूरी दी गई फिर भी भद्र परिसर में २२०० फेरिया और फूटपाथवालों ने अतिक्रमण कर देने से फिलहाल के प्रधानमंत्री और उस समय के राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पेन्डिंग में चला गया है । दूसरी तरफ यूनेस्को द्वारा अहमदाबाद शहर को गत ८ जुलाई को वैश्विक हेरिटेज सिटी को शर्त के तहत दर्जा देने के बाद तथा यूनेस्को के डिरेक्टर ईरीना बोकावो की मुलाकात को ध्यान में रखकर परिसर में बैठे फेरिया -फूटपाथवाले को म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा हटाया गया है । म्युनिसिपल कमिशनर मुकेश कुमार ने भद्र परिसर में म्युनिसिपल सेवा स्थायी तौर पर बरकरार रहे इसके लिए प्रशासन के दस उच्च अधिकारियों को विशेष डयुटी सौंपी गई है । इसके साथ ही परिसर में स्थित म्युजियम को स्थायी स्तर पर विकसित करने के लिए जिम्मेदारी भी प्रशासन के उच्च अधिकारियों को सौंपी गई है ।

 

Related posts

ગાંધીનગર બેઠક પરથી અમિત શાહને મેદાનમાં ઉતારવા નિર્ણય

aapnugujarat

શિસ્ત વિકાસવા માટેનું કાર્ય સ્કાઉટ ગાઈડ કરે છે : નીતિન પટેલ

aapnugujarat

આપત્તિમાં પણ કુટુંબ નિયોજન તૈયારી સક્ષમ રાષ્ટ્ર અને પરિવારની જવાબદારી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1