Aapnu Gujarat
ગુજરાત

निर्णयनगर क्षेत्र में जमीन-मकान दलाल पिता और पुत्र पर शख्सों का घातक हमला

अहमदाबाद के निर्णयनगर क्षेत्र में शख्सों का आतंक फिर एकबार सामने आया है । गाडी हटाने के मामले में दस शख्सों ने जमीन-मकान दलाल पिता-पुत्र की ऑफिस में जाकर तोड़फोड़ करके उसके साथ मारपीट की गई थी । यह घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग को उपचार के लिए सोला सीविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वाडज पुलिस ने इस बारे में अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है ।मिली जानकारी के अनुसार न्यू राणिप क्षेत्र में स्थित अनमोल बंगले में सचीनभाई विद्याराम शर्मा परिवार के साथ रहते है । निर्णयनगर गरनाला के पास शांताराम कॉम्प्लेक्स में आशीर्वाद-कन्सल्टन्सी की ऑफिस है । गत दिन सुबह में साढ़े ११ के करीब वह कार लेकर ऑफिस के सामने के रोड पर पार्क करने गये थे । इस दौरान बाबा भरवाड नाम का शख्स कार में बैठकर बात करता था । जिसके कार पार्क करने के लिए सचीनभाई ने होर्न बजाकर कार कुछ आगे लेने के लिए कहा था । बाबा भरवाड नाराज होकर और मैं फोन पर बात कर रहा हूं । गाडी नहीं हटेगा बताकर विवाद करने लगा था । आप मुझे नहीं पहचानते हो यहां उपस्थित रहना बताकर कार लेकर वह फरार हो गया था । सचीनभाई कार पार्क करके ऑफिस में गये थे । कुछ समय के बाद बाबा भरवाड गाडियों में दस शख्सों के साथ ऑफिस में आ गया और तोड़फोड़ की थी । ऑफिस में उपस्थित सचीनभाई और उनके पिता को लोहे की पाईप के द्वारा पीटा गया था । शख्सों ने तोड़फोड़ करके सोने की चेइन और ऑफिस में रहा नकद दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया था । यह हमारे विरूद्ध में शिकायत दर्ज करायेगा तो तुझे देख लूंगा, मैं निर्णयनगर में रहता हूं यह कहकर फरार हो गया था । गंभीर रूप से घायल सचीनभाई और उनके पिता को उपचार के लिए सोला सीविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस बारे में वाडज पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई थी । वाडज पुलिस ने हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, रायोटिंग की शिकायत दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है ।

Related posts

ઉત્તરપ્રદેશની જેમ ગુજરાતમાં કોંગ્રેસના સુપડા સાફ થઇ જશે : અમિત શાહ

aapnugujarat

સીઆર પાટીલે સંભાળ્યો BJPના પ્રદેશ પ્રમુખ તરીકે ચાર્જ

editor

પવિત્ર યાત્રાધામ વિકાસ બોર્ડના અનુદાનથી નારેશ્વર પોર અને માલસરમાં પ્રવાસી સુવિધાઓ વિકસાવાશે : મંત્રીશ્રી જશાભાઇ બારડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1