Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रास्ते के रिसरफेसिंग के लिए भठ्ठे से कार्य करने कहां गया

अहमदाबाद शहर में भारी बारिश के कारण टूट गई २०२ किलोमीटर के रास्तों के रिसरफेसिंग की कार्यवाही करने के मामले में आज हुई स्टेन्डिंग कमिटी में चेयरमैन सहित के सदस्यों ने चर्चा तो की लेकिन परिस्थिति को देखते हुए फिर एकबार प्रशासन के सामने बेबसी व्यक्त करते हुए कहा कि नई नीविदा जारी हो वहां तक इंतजार किया जाए ऐसा नहीं होने से रिसरफेसिंग की कार्यवाही करने के लिए भठ्ठे की भी मदद ले । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में जुलाई महीने में हुई भारी बारिश की वजह से अहमदाबाद शहर के विभिन्न छह जोन में स्थित मुख्य और आंतरिक कुल मिलाकर २०२ किलोमीटर के रास्ते टूट जाने की वजह से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में सत्ताधीश पार्टी पिछले दो महीने से रास्तों के मामले में दवाब में आ गये है । अहमदाबाद शहर में आवारा गाय और टूटे हुए रास्तों के मामले में हाईकोर्ट में की गई पीटिशन बाद हाईकोर्ट द्वारा अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने उनके द्वारा की गई विजिलन्स कार्यवाही सहित अन्य जानकारियों के साथ आगामी १० सितम्बर को रिपोर्ट पेश करने का कहा गया है । इस परिस्थिति में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की आज हुई स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक में फिर एक बार शहर के खराब रास्तों के मामले में चेयरमैन सहित के अन्य सदस्यों द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया था । लेकिन एक तरफ तीन कॉन्ट्राक्टरों को ब्लेकलिस्ट करने के बाद रोड रिसरफेसिंग का कामकाज ठप हो गया है इसके साथ ही हाईकोर्ट के समक्ष १० सितम्बर को रिपोर्ट पेश करना है इस परिस्थिति में नई नीविदा खुले और कामकाज शुरू हो इसके पहले भठ्ठे की मदद लेकर भी शहर के विभिन्न रास्तों को रिसरफेसिंग करने के लिए प्रशासन को सूचना दी गई है । म्युनिसिपल के इतिहास में पहलीबार रास्तों के मामले में सत्ताधीश पार्टी प्रशासन के सामने इतने हद तक बेबस में आ गई होने का सूत्र बताते है ।

Related posts

સસ્તા અનાજની દુકાનોની માહિતી સરળતાથી મળશે

aapnugujarat

૩ વર્ષમાં ૭૦૦ કરોડના રોડ બનાવી દેવાયા

aapnugujarat

બોટાદમાંથી બાયો ડિઝલના જથ્થા સાથે બે ઇસમો ઝડપાયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1